Stock to buy: शेयर बाजार में हजारों कंपनियां लिस्टेड है और रोजाना अलग-अलग कंपनियों को लेकर कोई ना कोई खबर आती रहती है, किसी कंपनी के टारगेट प्राइस बढ़ा दिए जाते हैं तो किसी के घटा दिए जाते हैं। इन्हीं सब खबरों के बीच कुछ शेयर में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न मिल सकता है तो आईए जानते हैं कुछ ऐसे स्टॉक्स के बारे में जानते हैं जो आने वाले 15 दिनों में बंपर रिटर्न देने वाले हैं।
Stock to buy
भारतीय शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है तो वहीं आज 8 जनवरी को शेयर बाजार की शुरुआत हल्की गिरावट के साथ हुई और अब भी बाजार लाल निशान में कारोबार कर रहा है। इसी गिरावट के बीच कुछ ऐसे स्टॉक्स है जो की आने वाले 15 दिनों में बंपर तेजी दिखाने वाले हैं। आईए जानते हैं।
Godrej Agrovet Share Price Target
गोदरेज एग्रोवेट का शेयर आज 1.32% की गिरावट के साथ 740.65 रुपए पर कारोबार कर रहा है। एक्सिस डायरेक्ट ने स्टॉक को 774 रुपए के आसपास खरीदने की सलाह दी है और अगले 15 दिनों के लिए ₹900 का टारगेट प्राइस बताया है। अगर गिरावट आती है तो निवेशकों को 725 रुपए पर स्टॉपलॉस रखने की सलाह होगी। गोदरेज एग्रोवेट ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 50% का रिटर्न दिया है। इसका मतलब यह है कि यह स्टॉक शॉर्ट टर्म के लिए बेस्ट है।
Alembic Pharma Share Price Target
ऐलम्बिक फार्मा का शेयर आज 1 प्रतिशत के गिरावट के साथ 1080.45 पर कारोबार कर रहा है। एक्सिस डायरेक्ट ने स्टॉक को इसी रेंज में खरीदारी करने की सलाह दी है और अगले 15 दिनों के लिए 1170 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। अगर स्टॉक में गिरावट आती है तो 1050 रुपए पर स्टॉपलॉस मेंटेन करना होगा। ऐलम्बिक फार्मास्यूटिकल कंपनी ने 5 सालों में निवेशकों को 100% का रिटर्न दिया है।
Glenmark Pharma Share Price Target
ग्लेनमार्क फार्मा का स्टॉक आज 1637 रुपए पर कारोबार कर रहा है। मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक के लिए 1680 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है और 1605 पर स्टॉपलॉस मेंटेन करना है। ग्लेनमार्क फार्मा ने पिछले 5 साल में निवेशकों को 382% का रिटर्न दिया है।
IndiaMART Share Price Target
इंडियामार्ट का शेयर 8 जनवरी को बढ़त के साथ 2291.60 पर कारोबार कर रहा है। ब्रोकरेज फर्म शेरखान ने अगले 15 दिनों के लिहाज से 2415 रुपए का पहला और 2530 रुपए का दूसरा टारगेट प्राइस बताया है। 2185 पर स्टॉपलॉस रखना है। इंडियामार्ट ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 126% का रिटर्न दिया है।
Westlife Foodworld Share Price Target
वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड का शेयर आज लगभग 1% की गिरावट के साथ 816.65 रुपए पर कारोबार कर रहा है। इस स्टाॅक ने पिछले पांच सालों में निवेशकों को 133% का रिटर्न दिया है। वेस्टलाइफ फूडवर्ल्ड के शेयर के लिए एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने अगले 10 से 15 दिनों के लिए 855 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है और 787 रुपए पर स्टॉपलॉस रखने की सलाह दी है।
read more:
- ONGC में आया जबरदस्त उछाल, जारी रहेगी तेजी, 42% का मिलेगा बंपर रिटर्न!
- Titan Alternative Stock : Titan को छोड़ो अब देखो इस 8₹ के Penny Stock को क्या बनेगा मोटा पैसा ?
- Zomato Share में आ सकती है भारी गिरावट, 5% लूढ़का शेयर, ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट प्राइस!
- Vodafone idea में आई तूफानी तेजी, कंपनी बेचने जा रही है अपनी पूरी हिस्सेदारी, रॉकेट बनने वाला है शेयर
- Parmeshwar Metal Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
- पैसा रखिए तैयार! इस हफ्ते आ रहे है 7 बड़े IPO, निवेशकों को करेंगे मालामाल, GMP…
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।