Surya Roshni Share: एलईडी, लाइटिंग, रसोई के उपकरण बनाने वाली कंपनी सूर्या रोशनी ने निवेशकों को बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। सूर्या रोशनी के शेयरों में शुक्रवार को लगभग 2% की बढ़त देखने को मिली है।
Surya Roshni Bonus Share
शेयर बाजार में निवेश करने वाले निवेशकों के लिए सुनहरा मौका है क्योंकि सूर्या रोशनी कंपनी निवेशकों को बोनस शेयर देने जा रही है। स्टॉक में निवेश करने वाले निवेशकों के शेयर रिकॉर्ड डेट के बाद डबल हो जाएंगे और साथ में पैसा भी।
सूर्या रोशनी लिमिटेड कंपनी ने जानकारी दी है कि ₹5 के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 1 बोनस शेयर दिया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए रिकॉर्ड डेट भी तय कर दी है। जो भी निवेशक इस बोनस शेयर का लाभ उठाना चाहता है उसे रिकॉर्ड डेट से पहले कंपनी के स्टॉक में निवेश करना होगा।
सूर्या रोशनी बोनस शेयर रिकॉर्ड डेट
सूर्या रोशनी कंपनी ने निवेशकों को 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 1 जनवरी 2025 तय की गई है।
सूर्या रोशनी कंपनी ने हाल ही में निवेशकों को 2.50 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड दिया था और इससे पहले कंपनी ने 2.50 रुपए प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड 23 अगस्त 2024 को दिया था।
सूर्या रोशनी शेयर परफॉर्मेंस
सूर्या रोशनी कंपनी का शेयर शुक्रवार को 1.44 प्रतिशत के बढ़त के साथ 569.35 रुपए पर बंद हुआ है। सूर्य रोशनी का 52 वीक हाई 841.65 रुपए और 52 वीक लो 467.55 रुपए रहा है। इस कंपनी का मार्केट कैप 6,115 करोड़ रुपए हैं।
Holding | Sep 2024 |
Promoter | 62.96 % |
Retail or Others | 30.90% |
foreign institution | 4.87% |
Surya Roshni Share Price History
सूर्या रोशनी के शेयर में पिछले हफ्ते 1 प्रतिशत पिछले 1 महीने में 4% से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली है। वहीं पिछले तीन महीने में स्टॉक में 21%, 6 महीने में 7% और 1 साल में 14% की गिरावट आई है। जबकि पिछले तीन सालों में स्टॉक ने 90% और 5 सालों में 628% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
सूर्या रोशनी लिमिटेड (पूर्व में प्रकाश सूर्या रोशनी लिमिटेड) दिल्ली में मुख्यालय वाली एक भारतीयबहुराष्ट्रीय कंपनी है जो पंखे , स्टील , लाइटिंग , एलईडी , रसोई के उपकरण और पीवीसी पाइप बनाती है। सूर्या अपने उत्पादों का निर्यात 44 से अधिक देशों में करता है और भारत में एलईडी लाइट्स के शीर्ष निर्माताओं में से एक है।
read more
- Upcoming IPO: साल के आखिरी दिन खुलेंगे यह दो आईपीओ GMP जानकार हो जाएंगे हैरान!
- Tata Motors, L&T, Suzlon सहित इन 4 Stocks पर आया बड़ा टारगेट, 57% का मिलेगा तगड़ा रिटर्न!
- कमजोर बाजार में भी Sagility india Share में लगा अपर सर्किट, क्या बनेगा अगला Suzlon?
- कमाई करने का मौका आ गया है 45 करोड़ रुपए का आईपीओ, प्राइस बैंड ₹13-₹14 प्रति शेयर
- कहीं बिखर ना जाएं Suzlon Energy, लगा ₹20 लाख का जुर्माना, क्या करें निवेशक Buy, Sell Or Hold?
- Kfintech Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।