Suzlon Share Price: लगातार 5 दिनों की गिरावट के बाद सोमवार को शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली। इसी तेजी को देखते हुए आज मंगलवार के दिन मार्केट एक्सपर्ट ने ऐसे पांच Stocks बताए हैं जिनमें ताबड़तोड़ तेजी देखने को मिल सकती है। आईए जानते हैं।
HDFC Life Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट ने एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस लिमिटेड के शेयरों में निवेश करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इस शेयर के लिए ₹870 का टारगेट प्राइस तय किया गया है। मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, यह शेयर निवेशकों को लगभग 40% का तगड़ा रिटर्न दे सकता है। एचडीएफसी लाइफ का 52 वीक हाई ₹761.20 और 52 वीक लो ₹511.40 है। सोमवार, 23 दिसंबर 2024 को, यह शेयर 0.20% की गिरावट के साथ ₹622.55 पर बंद हुआ है।
L&T Technology Share Price Target
एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों को लेकर भी मार्केट एक्सपर्ट ने खरीदारी करने की सलाह दी है। उन्होंने इस स्टॉक के लिए ₹6,500 का टारगेट प्राइस तय किया है। विशेषज्ञों के अनुसार, यह शेयर निवेशकों को लगभग 28% दमदार का रिटर्न दे सकता है। इसका 52 वीक हाई ₹6,000 और 52 वीक लो ₹4,200 है। सोमवार, 23 दिसंबर 2024 को, यह शेयर 1.73% की गिरावट के साथ ₹4,745.05 रुपए पर बंद हुआ है।
Federal Bank Share Price Target
फेडरल बैंक लिमिटेड के शेयरों को खरीदने की सलाह देते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने इसके लिए ₹240 का टारगेट प्राइस दिया है। उनका मानना है कि यह स्टॉक निवेशकों को करीब 21% का रिटर्न दे सकता है। फेडरल बैंक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर ₹217 और न्यूनतम स्तर ₹139.40 है। सोमवार, 23 दिसंबर 2024 को, यह शेयर 1.32% की बढ़त के साथ ₹197.02 रुपए पर बंद हुआ है।
Airtel Share Price Target
भारती एयरटेल लिमिटेड के शेयरों में निवेश करने की सलाह देते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने ₹1,870 का टारगेट प्राइस तय किया है। उनके अनुसार, यह स्टॉक निवेशकों को लगभग 18% का रिटर्न दे सकता है। भारती एयरटेल का 52 वीक हाई ₹1,779 और 52 वीक लो ₹960 है। सोमवार, 23 दिसंबर 2024 को, यह शेयर 0.56% की बढ़त के साथ ₹1,586.90 रुपए पर बंद हुआ है।
Suzlon Energy Share Price Target
सुजलॉन एनर्जी के शेयरों को लेकर मार्केट एक्सपर्ट तेजस शाह जी का कहना है कि यदि यह स्टॉक ₹69-70 के स्तर को पार करता है, तो यह ₹86 तक जा सकता है। शॉर्ट-टर्म निवेशकों को ₹59 का स्टॉपलॉस रखने की सलाह दी गई है। विशेषज्ञों के अनुसार, यदि निवेशक इस शेयर को छह महीने तक होल्ड करते हैं, तो यह ₹86-87 तक पहुंच सकता है। इसके अतिरिक्त, यदि ₹86-87 का स्तर पार हो जाता है, तो यह शेयर एक साल में ₹100 तक जा सकता है। सोमवार, 23 दिसंबर 2024 को, यह शेयर 0.42% की गिरावट के साथ ₹63.86 पर बंद हुआ है।
Read more:
- 7₹ का Penny Stock कर रहा है बर्बाद क्या अगला Suzlon Energy बनने वाला है ?
- बड़ी खबर! शनिवार को भी खुला रहेगा शेयर बाजार, जानें क्या आप भी कर पाएंगे ट्रेडिंग?
- ऑर्डर के दम पर दौड़ेगा ये Railway PSU Stock, रखें नजर, होगी ताबड़तोड़ कमाई!
- इस Stock में ट्रेडिंग पर लगी रोक, सामने आया हैरान करने वाला मामला, ये है कारण…
- Mamata Machinery IPO: ग्रे मार्केट में मची धूम, 107 % का होगा जबरदस्त प्रॉफिट, अभी भी है मौका!
- Zomato Share में धुआंधार तेजी के संकेत! निवेशकों का पैसा होगा डबल, जोमैटो पहली बार BSE सेंसेक्स में होगा शामिल