Suzlon Energy Share: आज नए साल के पहले दिन शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान में हुई तो वहीं सुजलॉन एनर्जी में 5% का अपर सर्किट देखने को मिला। शेयरों में यह जबरदस्त उछाल इनकम टैक्स विभाग की ओर से 200 करोड़ रुपए के पेनल्टी माफ करने और रेटिंग एजेंसी CRISIL की ओर से कंपनी की सहायक यूनिट SE Forge के लिए डेट रेटिंग बढ़ाने के बाद आई है। तो आईए जानते हैं कि क्या सुजलॉन एनर्जी में कल भी तेजी जारी रहेगी या नहीं।
Suzlon Energy Share
नए साल के पहले दिन शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई और कारोबार के अंत में निफ्टी 0.41% की बढ़त के साथ 23,742 रुपए और सेंसेक्स 0.47% की बढ़त के साथ 78,507.41 रुपए पर बंद हुआ है। इसी बीच सुजलॉन एनर्जी की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, परंतु जैसे-जैसे कारोबार बढ़ता गया स्टॉक में तेजी आती गई और स्टॉक कारोबार के अंत में 5% के अपर सर्किट के साथ बंद हुआ है। सुजलॉन एनर्जी में इस बंपर तेजी के पीछे कुछ मुख्य कारण है जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे।
CRISIL ने बढ़ाई रेटिंग
मंगलवार को सुजलॉन एनर्जी के शेयर 62.22 पर बंद हुए थे और आज 62.64 रुपए पर शेयर की ओपनिंग हुई थी और कारोबार के अंत में 65.33% का इंट्राडे हाई बनाकर 5% के अपर सर्किट के साथ बंद हुआ है। रेटिंग एजेंसी CRISIL ने कंपनी की सहायक यूनिट SE Forge के 205 करोड़ रुपये के लॉन्गटर्म कर्ज की रेटिंग को ‘BBB-/Stable‘ से बढ़ाकर ‘BBB+/Positive’ कर दिया. साथ ही, शॉर्टटर्म रेटिंग को ‘A3′ से ‘A2‘ कर दिया गया.
SE Forge के CEO ने दिया इस्तीफा
इसी दौरान SE Forge Ltd के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एस. वेंकट सुब्रमण्यम ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. SE Forge विशेष आर्थिक क्षेत्रों में दो प्लांट्स संचालित करती है और कास्टिंग और फोर्जिंग प्रोडक्ट्स बनाता है. इनके प्रोडक्ट Suzlon समेत विंड एनर्जी, पावर ट्रांसमिशन, तेल और गैस, एयरोस्पेस और मशीन टूल्स इंडस्ट्री में इस्तेमाल किए जाते हैं.
इनकम टैक्स ने 260 करोड़ की पेनल्टी की माफ
बता दें कि suzlon energy कंपनी के लिए एक और राहत भरी खबर आई है. आयकर विभाग ने फाइनेंशियल ईयर 2015-16 और 2016-17 से जुड़े 260.35 करोड़ रुपये की पेनल्टी को आयकर अपीलीय न्यायाधिकरण (ITAT) के पक्ष में फैसला आने के बाद माफ कर दिया गया. यह रकम Suzlon के तिमाही मुनाफे 200 करोड़ (सितंबर 2024 तिमाही) के करीब है.
- Suzlon Energy को मिलेगा 173 करोड़ रुपए का Income Tax रिफंड, क्या स्टॉक में आएगी बंपर तेजी? रखें नजर
- Suzlon Energy को लगातार मिल रही है गुड न्यूज़, क्या नए साल पर मचाएगा धमाल?
- क्या Tata Power को टक्कर देगा यह EV Penny Stock हो रही चर्चा जाने क्या हैं नाम
- इस Railway PSU Stock को खरीदने कि मची लुट, गिरते बाजार में चढ़ा 11%, अभी जाएगा इस लेवल तक..
- आज से ITC Hotels का होने जा रहा है डिमर्जर, ITC के 10 शेयर के बदले मिलेगा 1 शेयर, रिकॉर्ड डेट नजदीक
- कमाई करने का मौका,Railway PSU Stock RVNL को मिला बड़ा ऑर्डर, रॉकेट बनेगा स्टॉक!
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।