Suzlon Energy: सुजलॉन एनर्जी को लेकर एक बड़ी खबर आई है। 24 जनवरी 2025 को कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे एक बड़ा ऑर्डर मिला है। सुजलॉन एनर्जी को यह टोरेंट पावर से मिला है जो की 486 मेगावाट का है। कंपनी के पास भारत की कुल ऑर्डर बुक 1 गीगावॉट हो गई है।
Suzlon Energy को मिला बड़ा ऑर्डर
Suzlon Energy के स्टॉक में पिछले कई महीनो से उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। स्टॉक पीछले 1 महीने में 19% तक टूट चुका है। परंतु अब स्टॉक में रिकवरी देखने को मिल सकती है क्योंकि शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद कंपनी ने बड़ी जानकारी दी है।
सुजलॉन एनर्जी को टोरेंट पावर के साथ साझेदारी में 486 मेगावाट का एक नया हाइब्रिड ऑर्डर मिला है। कंपनी ने शुक्रवार 24 जनवरी को शेयर बाजार बंद होने के बाद यह जानकारी दी है। कंपनी ने बताया है कि इस आर्डर के साथ ही सुजलॉन को टोरेंट पावर की साझेदारी के पास भारत में एक गीगावॉट का विंड एनर्जी पोर्टफोलियो हो गया है।
इस समझौते के हिसाब से Suzlon Energy गुजरात के भोगत इलाके में 3 मेगावाट क्षमता वाले हाइब्रिड लैटिस टावरों के साथ 162 अत्याधुनिक S144 विंड टरबाइन जनरेटरों की सप्लाई करेगी। यह प्रोजेक्ट अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी और इनोवेटिव सॉल्यूशन को प्रदर्शित करती है जो सुजलॉन रिन्यूएबल एनर्जी देता है।
यह सुजलॉन एनर्जी को टोरेंट पावर से मिला पांचवा बड़ा ऑर्डर है। हालांकि कंपनी ने अभी तक बॉर्डर की बुक वैल्यू के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है। सुजलॉन एनर्जी के ग्रुप के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर जेपी चालसानी ने जानकारी दी है कि टोरेंट पावर की साझेदारी को आगे बढ़ाने में हमारे S144 विंड टर्बाइन की सफलता में मुख्य भूमिका रही है। यह विंड टर्बाइन कम हवा की स्थिति में भी शानदार पावर परफॉर्मेंस देने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं।
FIIs ने क्या कहा
एफआईआई यानी कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 1 साल में 10% से ज्यादा बढ़ी है। ये दिसंबर 2023 के मुकाबले दिसंबर 2024 में 17.83% से बढ़कर 22.87% हो गई। लेकिन सितंबर तिमाही के मुकाबले दिसंबर तिमाही में यह मामूली घटी है। यह हिस्सेदारी 23.72% से गिरकर 22.87% प्रतिशत पर आ गई है।
Suzlon Energy Share Price
रिन्युबल क्षेत्र में अग्रणी कंपनी सुजलॉन एनर्जी के शेयर में पिछले कई महीनो से गिरावट देखने को मिल रही है। शुक्रवार को स्टॉक 3.26% की गिरावट के साथ 52.54 रुपए पर बंद हुआ था। सुजलॉन एनर्जी का 52 वीक हाई 86.04 और 52 वीक लो 35.50 रुपए रहा है।
सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक में पिछले महीने 19% की गिरावट देखने को मिली। वहीं पिछले 1 साल में स्टॉक में 26% का रिटर्न दिया है। अगर पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस की बात की जाए तो 2200% का बंपर रिटर्न दिया है।
read more
- Larsen & Toubro को लगा बड़ा झटका, कंपनी से 70000 करोड़ का छिना नेवी कॉन्ट्रैक्ट, शेयरों में होगा असर?
- Adani Group की अफवाह का सामने आया सच, सोमवार को धमाल होगा अदानी शेयर में
- DR Agarwal Healthcare IPO: 29 जनवरी को खुलेगा 3000 करोड़ रुपए का आईपीओ, GMP जानकर हो जाएंगे हैरान?
- 6 महीने के नीचले स्तर पर HPCL, Q3 में हुआ तगड़ा मुनाफा, अब रॉकेट बनने वाला है शेयर, पैसा डबल?
- Cyient में मचा हाहाकार, 19% टूटा शेयर, निवेशक परेशान! क्या आगे भी जारी रहेगी गिरावट?
- Polycab Share Price: अनुमान से बेहतर आए तिमाही नतीजे, शेयर में तूफानी तेजी के संकेत!
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।