Suzlon Energy Q3 Results: सुजलॉन एनर्जी ने आज तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें कंपनी को सालाना आधार पर 91% का जबरदस्त मुनाफा हुआ है। सुजलॉन एनर्जी का नेट प्रॉफिट पिछले साल के समान तिमाही से लगभग डबल होकर 387 करोड़ रुपए हो गया है। आज मंगलवार को कई दिनों की भारी गिरावट के बाद सुजलॉन एनर्जी में हल्की तेजी देखने को मिली और शेयर 0.06% की बढ़त के साथ बंद हुआ।
Suzlon Energy Q3 Results: जारी किए तिमाही नतीजे
भारतीय शेयर बाजार पिछले कई दिनों की गिरावट के बाद आज तेजी के साथ बंद हुआ है। निफ्टी और सेंसेक्स में आज पूरा दिन बढ़त देखने को मिली और कारोबार के अंत में निफ़्टी 0.56 प्रतिशत के बढ़त के साथ 22,957.25 रुपए पर बंद हुआ। इसी बीच सुजलॉन एनर्जी के स्टॉक में भी आज हल्की बढ़त दर्ज की गई।
सुजलॉन एनर्जी ने आज 28 जनवरी को तीसरी तिमाही के जबरदस्त नतीजे जारी किए हैं। कंपनी के मुनाफे और ऑर्डर बुक में तेज उछाल आया है। सुजलॉन एनर्जी ने तीसरी तिमाही में अपने वित्तीय प्रदर्शन में शानदार वृद्धि हासिल करते हुए 91% का तगड़ा मुनाफा दर्ज किया है। इस बीच सुजलॉन एनर्जी को लेकर शेयर बाजार में कल हलचल देखने को मिल सकती है।
Suzlon Energy Q3 Results
कंपनी ने शेयर बाजार को जानकारी दी है की इस तिमाही में सुजलॉन को 447 मेगावाट की डिलीवरी की, जो अब तक की सबसे अधिक है। पिछले 9 महीनों में कुल डिलीवरी 977 मेगावाट पर पहुंच गई, रेवेन्यू में जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी ने बताया है कि नेट प्रॉफिट 91% बढ़ा है। बीते साल के आधार पर कंपनी का मुनाफा 203 करोड़ रुपए से बढ़कर 387 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। कंपनी की कमाई की बात करें तो उसमें भी जबरदस्त उछाल आया है। कंपनी की कमाई में 91% की वृद्धि देखने को मिली।
रेवेन्यू में जबरदस्त वृद्धि हुई है. Q2FY25 की तुलना में 42% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. वहीं, Q3FY24 की तुलना में 94% की शानदार वृद्धि है. EBITDA और नेट प्रॉफिट की बात करें तो EBITDA ₹500 करोड़ पर पहुंचा, जो कंपनी की बेहतर ऑपरेशनल कैपेसिटी और कॉस्ट मैनेजमेंट को दिखाता है. कंपनी का शुद्ध लाभ (PAT) ₹388 करोड़ रहा, जिसमें लगातार तिमाहियों में सुधार देखा गया है. EBITDA मार्जिन 16.8% और शुद्ध लाभ मार्जिन 13.1% रहा है.
सुजलॉन एनर्जी ने बताया है की कुल उत्पादन क्षमता 4.5 गीगावॉट हो गई है। पुडुचेरी और दमन स्थित नासेल फैसिलिटी को आधुनिक तकनीक से अपग्रेड किया गया है। अब इनकी ऑर्डर बुक 5.5 गीगावॉट के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। ऑर्डर बुक का लगभग 80% हिस्सा कमर्शियल और इंडस्ट्रियल और पीएसयू से है।
सुजलॉन एनर्जी शेयर परफॉर्मेंस
सुजलॉन एनर्जी के शेयर में पिछले एक हफ्ते में 14% और पिछले 1 महीने में 21% की गिरावट देखने को मिली है। जबकि पिछले 3 महीने में स्टॉक 71 रुपए से 50.24 पर पहुंच चुका है, यानी कि पिछले तीन महीनों में स्टॉक में 26% की भारी गिरावट आई है। आज 28 जनवरी को स्टॉक में हल्की तेजी देखने को मिली और कारोबार के अंत में 0.06% की बढ़त के साथ 50.26 रुपए पर बंद हुआ है।
सुजलॉन एनर्जी के पिछले 5 साल के परफॉर्मेंस देखी जाए तो स्टॉक ने 2141% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। सुजलॉन एनर्जी का 52 वीक हाई 86.04 और 52 वीक लो 35.50 रुपए रहा है।
read more
- Malpani Pipes IPO: पहले ही दिन होगा 28% का जबरदस्त मुनाफा, प्राइस बैंड ₹85-₹90
- Tata Steel Q3 Results: कंपनी ने जारी किए तिमाही नतीजे, 43.4% का हुआ घाटा, क्या करें निवेशक?
- Jio Finance Share Price: जिओ फाइनेंस स्टॉक पर जाने मार्केट एक्सपर्ट की राय, Buy, Sell Or Hold?
- ICICI Bank Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
- गिरावट वाले बाजार में खरीदें ये 5 स्टाॅक, 15 दिन में देंगे बंपर रिटर्न!
- CDSL Share Price: Q3 में 21.5% बढ़ा मुनाफा, फिर भी स्टॉक में 9% की भारी गिरावट, क्या है कारण?
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।