Suzlon Energy : पिछले साल 2024 में दिसंबर के महीने से ही शेयर बाजार में गिरावट का माहौल चल रहा था इस बीच गिरावट लगातार बनी रही और बाजार को काफी असमंजस में डाल दिया और इस समय बाजार में काफी चर्चित बना हुआ यह स्टॉक भी काफी निवेशकों को असमंजस में डाले हुए हैं बिल्कुल सुजलॉन एनर्जी का स्टॉक अभी के समय अपने स्टॉक के हाई से काफी अच्छी गिरावट की प्राइस पर मिल रहा है
इस साल इसकी अच्छी परफॉर्मेंस पर पिछले कुछ महीनो में काफी ज्यादा असर पड़ा है स्टॉक लगातार गिरता हुआ दिखाई दे रहा है और निवेशक इस बात से परेशानी कंपनी कब जाकर रिकवरी करेगी इसी बीच कंपनी के क्वार्टर 3 रिजल्ट से जुड़ा एक अपडेट भी आ चुका है और कुछ नोटिस से जुड़ी बातें निकाल कर लाने का पूरा प्रयास किया है आईए जानते हैं अच्छे से।
- हाल ही में कंपनी के स्टॉक में आई तेजी में कंपनी के द्वारा सेबी को रिपोर्ट दे दी गई है जिसमें कंपनी ने कह दिया कि इसमें हमारी कोई भी इंवॉल्वमेंट नहीं है जिस वजह से कंपनी को आने वाले भविष्य में कोई समस्याओं का सामना न करना पड़े कैफीन टेक्नोलॉजी जॉइन के रजिस्टर है उनके द्वारा इस कंपनी को सर्टिफिकेट दे दिया गया है।
- इसके अलावा इनकम टैक्स के द्वारा भी उनकी जो रकम का कुछ मसाला चल रहा था उसे रकात को माफ कर दिया गया है जिस वजह से कंपनी को काफी राहत मिलती नजर आई है इसके बाद फिर क्रिसिल की रेटिंग पर नजर डाले तो फिर कंपनी के द्वारा यहां पॉजिटिव रेटिंग डाल दी गई है इसके साथ कंपनी धीरे अपने व्यापार को बढ़ाने में सक्षम रही है और अच्छी ऑर्डर बुक प्राप्त करने का हर संभव प्रयास करती ही रहती है।
Suzlon Energy के मुख्य फंडामेंटल
81250 करोड रुपए के मार्केट केपीटलाइजेशन के साथ ही कंपनी करीब ₹60 के आसपास ट्रेड कर रही है जिसकी फेस वैल्यू ₹2 की और बुक वैल्यू करीब 3 रुपए के आसपास दिखाई दे रही है कंपनी ने अपने कर्ज को काम किया लगभग कर्ज मुक्त हो चुकी है क्वार्टर रिजल्ट काफी अच्छे दिख रही है प्रॉफिट ग्रोथ CAGR 5 वर्षों में काफी बेहतरीन रहा है
क्वार्टरली रिजल्ट्स पर नजर डालते सितंबर 2024 में 31 को 3 करोड रुपए की रही कंपनी की सेल्स और नेट प्रॉफिट करीब 201 करोड रुपए का नजर आ रहा है प्रमोटर्स की होल्डिंग करीब 13 परसेंट और क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स जिसे हम DII कहते हैं वह करीब 9% की होल्डिंग और विदेशी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल 23 परसेंट से ज्यादा की होल्डिंग लेकर इस कंपनी में बैठे हुए हैं।
Compounded Profit Growth | |
---|---|
10 Years: | 8% |
5 Years: | 20% |
3 Years: | 45% |
TTM: | 166% |
Read more:
- ONGC में आया जबरदस्त उछाल, जारी रहेगी तेजी, 42% का मिलेगा बंपर रिटर्न!
- कमाई करने का जबरदस्त मौका! 15 दिनों में हो जाओगे मालामाल, देखो ये 5 स्टॉक्स
- Titan Alternative Stock : Titan को छोड़ो अब देखो इस 8₹ के Penny Stock को क्या बनेगा मोटा पैसा ?
- Zomato Share में आ सकती है भारी गिरावट, 5% लूढ़का शेयर, ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट प्राइस!
- Vodafone idea में आई तूफानी तेजी, कंपनी बेचने जा रही है अपनी पूरी हिस्सेदारी, रॉकेट बनने वाला है शेयर
- Parmeshwar Metal Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
- पैसा रखिए तैयार! इस हफ्ते आ रहे है 7 बड़े IPO, निवेशकों को करेंगे मालामाल, GMP…
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।