Suzlon Energy Share: सुजलॉन एनर्जी को लगातार कई दिनों से गुड न्यूज़ मिल रही है। पहले ED ने कंपनी पर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाकर मामला पूरी तरह से खत्म कर दिया और उसके बाद कंपनी को 173 करोड रुपए का इनकम टैक्स भी रिफंड करने की न्यूज़ सामने आई और आज ही सुजलॉन एनर्जी की रैंकिंग को भी बढ़ाया गया है तो वहीं अब यह खबर सामने आई है कि सुजलॉन एनर्जी को 260.35 करोड़ रुपए की टैक्स पेनेल्टी से मुक्ति मिल गई है। इन सभी पॉजिटिव खबरों को देखते हुए स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिल सकती है, तो क्या यह स्टॉक New Year 2025 में धमाल मचाएगा? आइए जानते हैं।
Suzlon Energy Share News
हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है और इसमें यह जानकारी मिली है कि सुजलॉन एनर्जी ने एक बड़ी उपाधि हासिल की है। कंपनी ने 260.35 करोड़ रुपए की टैक्स पेनेल्टी से मुक्ति पा ली है। Income tax appellate Tribunal ने नेशनल फेसलेस पेनल्टी केंद्र द्वारा वित्त वर्ष 2015-16 और 2016-17 में लगाए गए जुर्माने को खारिज कर दिया है।
कंपनी ने जानकारी दी है कि यह प्लेंटी स्टे/ अबेयन्स के तहत थी। इसलिए इस राहत से कोई रिफंड नहीं मिलेगा। 87.59 करोड़ रुपए और 172.76 करोड़ रुपए के जुर्माने को रद्द करने के बाद सुजलॉन एनर्जी पर अब टैक्स पेनेल्टी का बोझ भी हो गया है।
क्रेडिट रेटिंग को किया अपग्रेड
31 दिसंबर, 2024 साल के आखिरी दिन सुजलॉन एनर्जी ने यह जानकारी दी है कि उसकी क्रेडिट रेटिंग को इंप्रूव किया गया है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी CRISIL सुजलॉन एनर्जी के लॉन्ग टर्म रेटिंग्स को A- से बढ़कर A कर दिया है। इस रेटिंग में सुधार करने पर सुजलॉन एनर्जी की मजबूत कारोबार स्थिति में सुधार की ओर संकेत बढ़ता है और इससे स्टॉक में तेजी आने की संभावना और अधिक बढ़ जाती है।
वर्ष 2024 का यह दूसरा मौका है जब CRISIL ने सुजलॉन एनर्जी की रेटिंग को अपग्रेड किया है।
सुजलॉन एनर्जी शेयर परफॉर्मेंस
सुजलॉन एनर्जी का शेयर आज साल 2024 के आखिरी दिन 1.30% की बढ़त के साथ 62.22 रुपए पर बंद हुआ है। सुजलॉन एनर्जी का 52 वीक हाई 86.04 और 52 वीक लो 3550 रुपए रहा है।
- Suzlon Energy को मिलेगा 173 करोड़ रुपए का Income Tax रिफंड, क्या स्टॉक में आएगी बंपर तेजी? रखें नजर
- गिरते बाजार में रॉकेट बना Adani Enterprises, आई 8% की तूफानी तेजी, ये है कारण…
- क्या Tata Power को टक्कर देगा यह EV Penny Stock हो रही चर्चा जाने क्या हैं नाम
- इस Railway PSU Stock को खरीदने कि मची लुट, गिरते बाजार में चढ़ा 11%, अभी जाएगा इस लेवल तक..
- 1 जनवरी 2025 को बंद रहेंगे शेयर बाजार या नहीं? जानें साल 2025 में कितने दिन बंद रहेगा शेयर बाजार
- कमाई करने का मौका,Railway PSU Stock RVNL को मिला बड़ा ऑर्डर, रॉकेट बनेगा स्टॉक!
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।