Suzlon, IREDA सहित ये 5 स्टॉक बनने वाले हैं रॉकेट, 33% का मिलेगा ताबड़तोड़ रिटर्न, आज ही करें Buy

by Ajay
Date
Suzlon, IREDA Stock to Buy
---Advertisement---

Suzlon, IREDA Stock to Buy: निफ्टी में पिछले हफ्ते 573 अंक की गिरावट देखने को मिली और यह अपने 21 दिनों के मूविंग एवरेज के नीचे चला गया है और 23,200 से लेकर 23,300 निफ्टी के लिए एक मजबूत सपोर्ट है. अगर इसमें गिरावट आती है तो निफ्टी 22,900 का स्तर भी छू सकता है.  

बाजार में कमजोरी के बीच ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने मजबूत फंडामेंटल वाले स्टॉक्स में निवेश करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज ने निवेश के लिए 5 स्टॉक्स चुने हैं. इनमें एक पीएसयू स्टॉक (PSU Stock) भी शामिल है.

Just Dial Share Target

ब्रोकरेज हाउस ICICI Direct ने लोकल सर्च इंजन Just Dial में खरीदारी करने की सलाह दी है. 1,360 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस बताया है। शेयर मौजूदा भाव से 6 से 12 महीने में 31% से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है. 

ब्रोकरेज का कहना है कि JDL भारत के लोकल सर्च इंजन सेगमेंट में मार्केट लीजर है. जस्ट डायल सब्सक्रिप्शन और शुल्क-आधारित पैकेजों के माध्यम से एडवाइजर्स से रेवेन्यू अर्जित करता है. आरआरवीएल की जेडीएल में 63.84% हिस्सेदारी है. B2B प्लेटफॉर्म JDMart से लॉन्ग-टर्म रेवेन्यू ग्रोथ को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.

Just Dial Q3 Results

Just Dial का दिसंबर तिमाही का नतीजा बेहतर रहा है.  कंपनी ने कामकाजी मुनाफे और नेट प्रॉफिट के मोर्चे पर शानदार प्रदर्शन किया है. चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 287.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से 8.4% और पिछली तिमाही से 0.9% ज्यादा है. वित्त वर्ष 2024 की समान अवधि में कंपनी का ऑपरेटिंग रेवेन्यू 265 करोड़ रुपए था.  वित्त वर्ष 2025 की तिसरी तिमाही में जस्ट डायल का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 92 करोड़ रुपए से बढ़कर 131.3 करोड़ रुपये रहा है. वहीं, कामकाजी मुनाफा 60.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 86.6 करोड़ रुपये (YoY) रहा है. EBITDA मार्जिन 30.1% रहा, जिसमें पिछले साल से 7.35% की बढ़त हुई है.

IREDA Share Target: ₹250 का टारगेट

ICICI Direct ने पीएसयू स्टॉक (PSU Stock) IREDA पर BUY की रेटिंग दी है. टारगेट प्राइस 250 रुपये प्रति शेयर बताया है. कंपनी का मार्केट कैप 54,077.83 करोड़ रुपये है. शेयर 201.20 रुपये पर है. करंट प्राइस से स्टॉक में 24% से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है.

ब्रोकरेज के मुताबिक, सरकारी कंपनी IREDA ने अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए है. AUM ग्रोथ सालाना आधार पर 36.7% बढ़कर ₹68,960 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. NII सालाना आधार पर 38.9% बढ़ा. जबकि मार्जिन 3.33% रही. ब्रोकरेज का कहना है कि सोलर, हाइड्रो और मैन्युफैक्चरिंग AUM में मजबूत बढ़ोतरी दर्ज की है.  ट्रांसलेशन गेन्स ने ऑपरेशनल परफॉर्मेंस को बूस्ट किया है. विंड एनर्जी ग्रोथ और बढ़ते एनपीए (NPA) पर निगरानी की जरूरत है. लॉन्ग-टर्म अवसर मजबूत बने हुए हैं. AUM ग्रोथ से वैल्युएशन में तेजी आने की उम्मीद है.

Jindal Steel and Power Share Target

ब्रोकरेज ने जिंदल स्टील एंड पावर (JINDAL STEEL & POWER) पर BUY रेटिंग दी है. मार्केट एक्सपर्ट ने जिंदल स्टील एंड पावर के स्टॉक पर 1,200 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है. 12 महीने के नजरिए से निवेश की सलाह है. शेयर 917.40 रुपये पर है. करंट प्राइस से शेयर में 31% का रिटर्न मिल सकता है.

ब्रोकरेज के मुताबिक, JSPL, भारत के अग्रणी इस्पात उत्पादकों में से एक है. इसकी कच्चे इस्पात उत्पादन क्षमता 9.6 MTPA है. इसके प्रमुख प्लांट अंगुल (6 MTPA) और रायगढ़ (3.6 MTPA) में हैं. ऑपरेशन में आयरन ओर माइनिंग (10.6 MTPA), पेलेट प्लांट (15 MTPA) और तैयार स्टील क्षमता (13.25 MTPA) है. सेल्स में कंस्ट्रक्शन और इंफ्रास्क्ट्रक्चर का योगदान लगभग 55% है. कंपनी के प्रोडक्ट्स- टीएमटी सरिया, प्लेट, स्ट्रक्चरल स्टील, रेल्स हैं।

Latent View Analytics Share Target

ICICI डायरेक्ट ने आईटी कंपनी Latent View Analytics में BUY की सलाह दी है. निवेशकों को यह स्टॉक 12 से 18 महीने के नजरिया से खरीदने की सलाह होगी. टारगेट प्राइस 610 रुपये प्रति शेयर बताया गया है.  शेयर का मौजूदा भाव 456.45 रुपये है. इस प्राइस से शेयर में आगे 33% की बढ़त दिख सकती है.

Latent View Analytics भारत की लीडिंग प्योर-प्ले डेटा एनालिटिक्स सर्विसेज कंपनी है. कंपनी डेटा एनालिटिक्स वैल्यू चेन, कंसल्टिंग, बिजनेस एनालिटिक्स, प्रेडिक्टिव एनालिटिक्स, डेटा इंजीनियरिंग और डिजिटल सॉल्यूशन में विशेषज्ञता है. यह टेक्नोलॉजी, BFSI, CPG, रिटेल और इंडस्ट्रियल जैसे सेक्टर्स में सर्विस प्रदान करता है. क्लाइंट लिस्ट में 30 से ज्यादा फॉर्च्यून 500 क्लाइंट, जिनमें Adobe, Uber और 7eleven शामिल हैं.

Latent View ने लिस्टिंग के बाद से 54.3% की रेवेन्यू ग्रोथ की है, जो मजबूत ऑर्गेनिग ग्रोथ से प्रेरित है. कंपनी ने वित्त वर्ष 2025 तक 100-105 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू और वित्त वर्ष 2027-28 तक 200-220 मिलियन डॉलर का रेवेन्यू पाने का लक्ष्य रखा है. ब्रोकरेज ने D&A पेशकश और Decision Point अधिग्रहण से प्रेरित पॉजिटिव आउटलुक के साथ कवरेज की शुरुआत की है.

Suzlon Energy Share Price Target

पिछले कुछ दिनों से सुजलॉन एनर्जी के हालात कुछ ठीक नहीं है। सुजलॉन एनर्जी एक महीने में 15% तक टूट चुका है, परंतु फिर भी मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक के फाइनेंशियल स्थिति को देखते हुए ₹85 का टारगेट प्राइस दिया है।

read more

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में