Suzlon को टक्कर देगा ये स्टॉक, गिरते बाजार में चढ़ा 9%, निवेशक होंगे मालामाल!

by Ajay
Date
Spicejet Share Price
---Advertisement---

Suzlon को टक्कर देने वाला यह स्टॉक आज 9% की जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार कर रहा है। शेयर बाजार का यह हफ्ता कुछ अच्छा नहीं रहा है। लगातार चार दिनों से बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इसी गिरावट के बीच सुजलॉन को टक्कर देने वाला यह स्टॉक जबरदस्त रिटर्न दे रहा है। आईए जानते हैं कि स्टॉक में इतनी तेजी क्यों आई और निवेशकों को क्या करना चाहिए?

Spicejet Share Price

एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के निवेशकों के लिए एक अच्छी खबर आई है। स्पाइसजेट ने जानकारी दी है कि 1.6 करोड़ डालर से अधिक का विवाद निपटान के लिए पट्टे पर विमान देने वाली कंपनी जेनेसिस स्पाइसजेट में 40 लाख डॉलर की हिस्सेदारी खरीदेगी। एयरलाइन कंपनी ने आज बताया है कि इस समझौते को पूरा करने के लिए स्पाइसजेट जेनेसिस को 60 लाख डॉलर का भुगतान भी करने वाली है।

फाइनेंशियल क्राइसिस से जूझ रही एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने हाल ही में 3000 करोड़ रुपए जुटाए है। जिस कारण स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है।

स्पाइसजेट ने किया समझौता

Spicejet ने बताया है कि उसने जेनेसिस के साथ समझौता कर लिया है, जिससे उनका 1.6 करोड अमेरिकी डॉलर से अधिक का विवाद सुलझ गया है। इस समझौते के तहत स्पाइसजेट जेनेसिस को 60 लाख का भुगतान करेंगी और जेनेसिस ₹100 प्रति शेयर के मूल्य पर स्पाइसजेट के 40 लाख डॉलर के शेयर खरीदेंगी।

स्पाइसजेट में आई 8% की तेजी

स्पाइसजेट के स्टॉक में आज 9% तक कि शानदार तेजी देखने को मिली। जबकि अभी यह स्टॉक 6.25% की बढ़त के साथ 59.80 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। स्पाइसजेट का 52 वीक हाई 79.90 रुपए और 52 वीक लो ₹40 रहा है।

मार्केट कैप7,213 करोड़ रुपए 
स्टॉक प्राइस59.80 रुपए 
52 सप्ताह का अधिकतम मूल्य79.90 रुपए 
52 सप्ताह का न्यूनतम मूल्य40 रुपए 
1 महीने में रिटर्न7%

Shareholding Pattern

DataMar 2024Jun 2024Sep 2024
Promoters +48.27%47.67%29.14%
FIIs –1.73%1.81%22.87%
Discovery Global Opportunity (Mauritius) Ltd3.17
Aries Opportunities Fund Limited3.12
Troo Capital Ltd2.04
Goldman Sachs (Singapore) Pte. – Odi1.80
Societe Generale – Odi1.59
Bofa Securities Europe Sa1.26
DIIs –5.30%5.05%8.37%
Aries Opportunities Fund Limited5.115.04
Tata Multi Asset Opportunities Fund1.58
Bandhan Infrastructure Fund1.46
Volrado Venture Partners Fund IV Gamma1.39
Public +44.71%45.48%39.63%
No. of Shareholders3,97,7053,79,1353,82,601

Read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में