50₹ का Penny Stock बनेगा Suzlon Energy का भी बाप जाने Target Price ?

50₹ का Penny Stoc
---Advertisement---

50₹ Penny Stock : आज हम चर्चा करेंगे आप सभी के बीच ₹50 आपके आसपास ट्रेड कर रहे पेनी स्टॉक के बारे में जिसका मार्केट कैप करीब 56 करोड रुपए के आसपास का है यह स्टॉक इस समय मीडिया की लाइव लाइट और चर्चाओं में बना हुआ है अपने सोलर पावर जेनरेटिंग प्रोडक्ट के कारण आईए जानते हैं कंपनी के बारे में विस्तार से फाइनेंशियल और फंडामेंटल को समझने का प्रयास करते हैं।

बता दे यह कंपनी साल 2013 से अपना व्यापार ऑपरेशन और मेंटेनेंस सब्सीट्यूशंस और जेनरेटिंग सेक्टर में कर रही है जो कंपनी सोलर पावर जेनरेशन का कार्य करती है इस कंपनी का नाम है Chamunda Electricals Ltd है आई समझते हैं इस कंपनी के मुख्य फंडामेंटल को जरूरी डेटा और कंपनी के फंडामेंटल स्कोर के साथ।

मुख्य फंडामेंटल

56 करोड रुपए के मार्केट केपीटलाइजेशन ₹50 के करंट शेयर प्राइस पर ट्रेड कर रही है कंपनी ₹10 की फेस वैल्यू रखती है ROE इस कंपनी का करीब 52% के आसपास का है और सेल्स ग्रोथ 46% बनी हुई है कंपनी की सेल्स देखे तो 20 करोड रुपए के आसपास की दिखाई दे रही है जिसमें कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स करीब 2 करोड़ 46 लाख रुपए बनता है इस कंपनी में अभी के समय Debt To Equity 0.78 का है और सेल्स ग्रोथ तीन वर्षों में 20% बनी है

  • प्रमोटर्स या 71% की होल्डिंग हॉल करते दिखाई दे रहे हैं लेकिन मार्च 2024 के अनुसार कंपनी की सेल्स देखे तो 19 करोड रुपए और नेट प्रॉफिट करीब 3 करोड रुपए के आसपास है उसके बाद में कंपनी की तरफ से कोई नया डाटा नहीं आया है लेकिन 11% से ज्यादा होल्डिंग क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स भी इस कंपनी में लेकर बैठे हुए हैं जो काफी उत्साहित करने वाला है।
  • हालांकि आपको कंपनी के पे रेशों देबटोर डेज काश कन्वर्जन साइकिल कैश फ्लो टोटल लायबिलिटी इक्विटी कैपिटल रिजर्व्स बैलेंस शीट को देखते हुए कंपनी की कंपाउंड सेल्स ग्रोथ यही कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ पर नजर बनानी है
  • कंपनी का प्रॉफिट बिफोर टैक्स नेट प्रॉफिट भी आपको अच्छे से देखना है कंपनी के ऑपरेटिंग प्रॉफिट को भी समझना प्रॉफिट लॉस पर नजर डालना अति आवश्यक रहने वाला है जिससे आप एक अच्छे निवेश की रणनीति को बनाने में सहायक रहेंगे और एक निवेश का सही निर्णय ले पाएंगे।

Read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में