Penny Stock Growth : वैसे तो यह हफ्ता शेयर बाजार में इतना अच्छा नहीं रहा कल के दिन भी बाजार में काफी अच्छी गिरावट देखने को मिली लेकिन इसी बीच एक बड़ी खबर निकल कर आई जिसमें एक छोटा सा पेनी स्टॉक जिसका मार्केट कैप केवल 388 करोड रुपए का है और शेयर प्राइस ₹3 के आसपास है
इस कंपनी का एक मर्जर होने वाला है जहां इंटीग्र एसेंशियल लिमिटेड और जीजी इंजीनियरिंग लिमिटेड दोनों कंपनी मर्जर का ऐलान कर रही है जैसे ही यह खबर बाजार में निकाल कर आई तो स्टॉक ने एक पॉजिटिव संकट के साथ ग्रोथ दिखा दी।
अभी के समय कैसे हैं फाइनेंशियल
इस कंपनी का मार्केट कैप 388 करोड रुपए का शेयर प्राइस ₹3 के आसपास ₹1 की फेस वैल्यू ₹15.8 पैसे की बुक वैल्यू पर यह स्टॉक ट्रेड कर रहा है जिसकी ROE करीब 16 परसेंट के आसपास की बनी हुई है कंपनी साल 2007 से अपने एग्रो प्रोडक्ट्स क्लॉथिंग टेक्सटाइल्स इंफ्रास्ट्रक्चर एनर्जी मटेरियल ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में काफी तेजी से कम कर रही है अपने कर्ज को कंपनी से काम किया क्वार्टर रिजल्ट अच्छे दिखाएं और कर्ज मुक्त हो चुकी है लेकिन पिछले क्वार्टर में कंपनी में प्रमोटर्स ने अपनी होल्डिंग को घटाया प्रॉफिट कमाने के बाद भी कंपनी निवेशकों के बीच डिविडेंड नहीं बांट पा रही है
इस साल कंपनी ग्रोथ दिख रही है मार्च 2024 के अनुसार 277 करोड रुपए की सेल सही लेकिन सितंबर 2024 क्वार्टर में 131 करोड़ की सेल्स और 28 लख रुपए के आसपास का नेट प्रॉफिट कंपनी का नजर आया है प्रमोटर्स इस कंपनी में 15% के आसपास की होल्डिंग होल्ड कर रहे हैं लेकिन धीरे-धीरे क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स यहां से अपना पैसा निकालते नजर आ रहे हैं एक परसेंट के आसपास की होल्डिंग भी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल की इस कंपनी में नहीं बची है जहां 2021 में 4% से ज्यादा थी।
कैसी रह सकती है फ्यूचर ग्रोथ
भविष्य की अच्छी ग्रोथ नहीं है तो इस कंपनी की सेल्स एक मेंटेन देश में तो नहीं दिख रही है धीरे-धीरे इंप्रूव करती दिख रही है आने वाले भविष्य में ग्रीन एनर्जी की डिमांड एग्रो प्रोडक्ट्स की बढ़ती हुई खपत और टेक्सटाइल गारमेंट्स में भी कंपनी अपने व्यापार को मजबूत कर रही है हो सकता है आने वाले समय में यह कंपनी और भी अच्छा करती दिखीं लेकिन इसके लिए कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग का बढ़ना और दर इनकम में कंपनी का रुझान बढ़ाते हुए
आगे Growth की संभावना के साथ ही ट्रेड करना सही रहने वाला है नहीं तो लंबे समय की अवधि के लिए इसे काफी ज्यादा स्ट्रगल करना पड़ेगा जिसके लिए आप इस कंपनी में कोई निवेश की रणनीति बनाएं उससे पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की साल लेकिन निवेश की अच्छी रणनीति तैयार कर सकते हैं और ऐसे ही वैल्युएबल अपडेट्स के लिए हमसे जुड़े रहने की योजना बना सकते हैं।
Shareholding Pattern
Data | Sep 2023 | Dec 2023 | Mar 2024 | Jun 2024 |
---|---|---|---|---|
Promoters + | 1.97% | 3.61% | 1.97% | 1.71% |
DIIs + | 0.00% | 0.00% | 0.00% | 0.00% |
Public + | 98.03% | 96.39% | 98.03% | 98.29% |
Read more:
- Vedanta Dividend News: वेदांता ने चौथी बार किया डिविडेंड का ऐलान, निवेशक होंगे मालामाल! जानें रिकॉर्ड डेट
- PC Jeweller Shares Update होगा कमाल पैसा होगा डबल जाने ?
- Suzlon Energy Stock होगा 2025 में 90₹ के पार जाने क्या हुआ ?
- NTPC Green Energy Share में 26 दिसंबर को दिखेगा बड़ा मुव, जानें स्टॉक में तेजी या मंदी?
- गिरते बाजार में Suzlon Energy में आई धुआंधार तेजी, 5% का लगा अपर सर्किट!
- SIP In Green Energy Mutual Funds : SIP के लिए Green Energy के इन Mutual Funds को पकड़ों हो रही है जमकर खरीदारी !
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।