Swiggy Share Price: मंगलवार 21 जनवरी को स्विग्गी के शेयरों में कारोबार की शुरुआत में 11% की भारी गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट जोमैटो के दिसंबर तिमाही के कमजोर नतीजे के बाद आई, जिसने निवेशकों की चिंता और बढ़ा दी और स्विग्गी का स्टॉक इंट्राडे लो पर पहुंच गया।
Swiggy Share Price
फूड डिलीवरी एग्रीगेटर और क्विक कॉमर्स ऑपरेटर कंपनी स्विग्गी में आज भारी गिरावट देखने को मिली। यह गिरावट Swiggy की कंपीटीटर कंपनी जोमैटो के कमजोर नतीजे के बाद आई है। Zomato तो डूबा ही साथ में स्विग्गी को भी ले डूबा और 11% तक टूट कर इंट्राडे पर पहुंच गया। पिछले साल 2024 में लिस्टिंग के बाद से इसके शेयरों के लिए यह एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है।
जोमैटो में आई भारी गिरावट
21 जनवरी को बाजार खुलते ही Zomato का शेयर धड़ाम हो गए। जोमैटो के शेयर मंगलवार को 11% से ज्यादा की गिरावट के साथ 210.15 पर पहुंच गए। कंपनी के शेयर में सोमवार को भी गिरावट देखने को मिली थी। जोमैटो के शेयर में यह तेज गिरावट दिसंबर 2024 की तीसरी तिमाही के कमजोर नतीजे के बाद आई है। इस बीच ब्रोकरेज हाउस ने जोमैटो के शेयर का टारगेट प्राइस घटा दिया है। फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर को ₹130 तक टारगेट प्राइस दिया है।
11% तक टूटे स्विग्गी के शेयर
फूड डिलीवरी कंपनी Zomato के कमजोर नतीजे का असर स्विग्गी के शेयर पर भी देखने को मिला और Swiggy के शेयरों में 11% की भारी गिरावट आई। जोमैटो के Q3FY25 में नेट प्रॉफिट में 57.3% की गिरावट दर्ज हुई और यह 59 करोड़ रुपए रह गया। इसका मुख्य कारण क्विक कॉमर्स व्यवसाय में तेजी से नए डार्क स्टोर्स खोलने और ग्राहकों को जोड़ने में किए गए बड़े निवेश को बताया गया। Blinkit जो जोमैटो का QC ब्रांड है, ने तिमाही में 103 करोड़ रुपए का घाटा दर्ज किया है।
हाल ही में लिस्ट हुई थी स्विग्गी
Swiggy के शेयर 390 के भाव पर जारी हुए थे, 13 नवंबर 2024 को स्विग्गी के शेयर , बाजार में लिस्ट हुए और लिस्टिंग के बाद सबसे निचले स्तर 390.70 रुपए पर थे इस लेवल से लगभग डेढ़ महीने में यह 57.92% उछलकर 23 दिसंबर को 617 रुपए का रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गए। हालांकि इसके बाद शेयरों की तेजी पर ब्रेक लगा और फिलहाल इस हाई से यह 28% से अधिक डाउनसाइड है।
क्या कहा ब्रोकरेज ने?
ब्रोकरेज फर्म बर्नस्टीन ने स्विग्गी के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है और 635 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। स्विग्गी को कवर करने वाले 14 एनालिस्ट में से नौ एनालिस्ट ने खरीदारी करने की सलाह दी है और तीन ने सेल और दो ने हॉल्ड रेटिंग दी है।
read more
- IRFC Share Price Q3 Results: इस PSU स्टॉक को हुआ तगड़ा मुनाफा, शेयरों में हो सकता है धमाल, रखें नजर
- ₹15 का Penny Stock टक्कर देगा Suzlon को, एक हफ्ते में चढ़ा 16%, निवेशक हुए मालामाल
- Laxmi Dental Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
- Zomato Q3 Results: जोमैटो को लगा बड़ा झटका, मुनाफे में आई भारी गिरावट, अचानक 4% लुढ़क गए शेयर
- Jio Coin Share Update : Jio Coin के आने के बाद आ सकती हैं Ambani के Penny Stock में तेज़ी 2025 में !
- Suzlon Energy Share 2025 में कर सकता हैं मालामाल जाने कितना देगा रिटर्न !
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।