Tata Motors Share Price: शेयर बाजार में आज 26 दिसंबर को उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। निफ्टी 0.8% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है, तो वहीं सेंसेक्स 0.01% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। इसी बीच मार्केट एक्सपर्ट ने 4 बेस्ट स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है जो की आने वाले समय में 57% तक का मल्टीबैगर रिटर्न दे सकते हैं।
Kirloskar Oil Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म मिरे एसेट और शेयरखान ने किर्लोस्कर ऑयल लिमिटेड के शेयरों में BUY करने की सलाह दी है। मिरे एसेट ने इस शेयर का टारगेट प्राइस ₹1,593 तय किया है। ब्रोकरेज के अनुसार, यह शेयर मौजूदा स्तर से निवेशकों को 57% का तगड़ा रिटर्न दे सकता है।
कंपनी के शेयरों ने पिछले 52 सप्ताह में ₹1,450 का उच्चतम और ₹644.35 का न्यूनतम स्तर छुआ है। 2024 में इस शेयर ने अब तक 53% का रिटर्न दिया है। गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 को यह शेयर 0.39% की बढ़त के साथ ₹1017.65 पर कारोबार कर रहा है।
Larsen & Toubro Share Price Target
मिरे एसेट और शेयरखान ब्रोकरेज फर्म ने लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड के शेयरों को BUY करने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस ₹4,550 रखा गया है। ब्रोकरेज के मुताबिक, यह शेयर मौजूदा स्तर से निवेशकों को 25% का रिटर्न दे सकता है।
लार्सन एंड टुब्रो का 52 वीक हाई ₹3,963.50 और 52 वीक लो ₹3,175.05 रहा है। लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को 19,839% का रिटर्न दिया है। गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 को यह शेयर 0.43% की गिरावट के साथ ₹3,626 पर कारोबार कर रहा है।
Lemon Tree Hotels Share Price Target
ब्रोकरेज फर्म मिरे एसेट और शेयरखान ने लेमन ट्री होटल्स लिमिटेड के शेयरों में खरीदारी करने की सलाह दी है। इस शेयर का टारगेट प्राइस ₹182 तय किया गया है। ब्रोकरेज का कहना है कि यह शेयर मौजूदा स्तर से निवेशकों को 20% का रिटर्न दे सकता है।
लेमन ट्री होटल्स के शेयरों ने पिछले 52 सप्ताह में ₹159 का उच्चतम और ₹112.29 का न्यूनतम स्तर छुआ है। 2024 में इसने अब तक 28% का रिटर्न दिया है। गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 को यह शेयर 0.99% की गिरावट के साथ ₹150 पर कारोबार कर रहा था।
Tata Motors Share Price Target
मिरे एसेट ब्रोकरेज फर्म और शेयरखान ब्रोकरेज फर्म ने टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरों में खरीदारी करने की सलाह दी है। टाटा मोटर्स के शेयर का टारगेट प्राइस ₹1,099 रखा गया है। ब्रोकरेज के अनुसार, यह शेयर मौजूदा स्तर से 52% का रिटर्न दे सकता है।
टाटा मोटर्स के शेयरों ने पिछले 52 वीक हाई ₹1,179 और 52 वीक लो ₹716.60 रहा है। लॉन्ग टर्म में इसने निवेशकों को 2,216% का रिटर्न दिया है। गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 को यह शेयर 0.79% की बढ़त के साथ ₹742.20 पर कारोबार कर रहा था।
read more
- ₹2 का Penny Stock बना Suzlon का बाप, 1 हफ्ते में 43% चढ़ा और 3 साल में 730% का दिया मल्टीबैगर रिटर्न
- कहीं बिखर ना जाएं Suzlon Energy, लगा ₹20 लाख का जुर्माना, क्या करें निवेशक Buy, Sell Or Hold?
- Tata Capital IPO की खबर आते ही Tata के शेयर बने Suzlon Energy, आईं 12% की तगड़ी तेजी
- Suzlon को टक्कर देगा ये स्टॉक, गिरते बाजार में चढ़ा 9%, निवेशक होंगे मालामाल!
- DAM Capital Advisors Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
- Ventive Hospitality IPO खरीदने की मची होड़, जानें Allotment, GMP सहित पूरी डिटेल्स!
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।