Tata Motors Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040

Date
Tata Motors Share Price Target 2025 To 2040
---Advertisement---

Tata Motors Share Price Target: टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा मोटर्स के शेयर में आज जबरदस्त तेजी देखने को मिली। भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं तो वही टाटा मोटर्स के स्टॉक में 3% की तेजी देखने को मिल रही है। स्टॉक के इस शानदार प्रदर्शन को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने टाटा मोटर्स के स्टॉक के लिए टारगेट प्राइस बताया है।

Tata Motors Share Price

टाटा मोटर्स भारतीय प्रमुख ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। भारतीय शेयर बाजार आज गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। निफ्टी 0.62% की गिरावट के साथ तो वही सेंसेक्स 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करता दिखाई दिया है। इसी बीच टाटा मोटर्स के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। कारोबार के शुरुआत में टाटा मोटर्स में 6% की बंपर तेजी देखने को मिली तो वहीं अब यह स्टॉक 3% से ज्यादा की तेजी के साथ 789 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

टाटा मोटर्स पर मार्केट एक्सपर्ट की राय

निर्मल बंग

मार्केट एक्सपर्ट निर्मल बंग जी ने टाटा मोटर्स के शेयर में खरीदारी करने की सलाह दी है और एक्सपर्ट ने 920 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। इसी के साथ एक्सपर्ट का कहना है कि स्टॉक में यदि गिरावट आती है तो निवेशकों को 670 रुपए के आसपास स्टॉपलॉस रखना होगा और यह स्टॉक मौजूदा भाव से 25% का रिटर्न दे सकता है।

नोमूरा इंडिया

ब्रोकरेज फर्म नोमूरा इंडियन ने स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है और 990 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है।

डीएएम कैपिटल

मार्केट एक्सपर्ट ने टाटा मोटर्स के लिए 870 रुपए की रेंज में बाय करने की सलाह दी है और गिरावट आने पर 675 के आसपास स्टॉपलॉस रखने के लिए कहा है।

शेरखान

ब्रोकरेज फर्म शेरखान ने टाटा मोटर्स के लिए 1099 का टारगेट प्राइस बताते हुए बाय रेटिंग दी है।

एलकेपी सिक्योरिटीज

ब्रोकरेज फर्म एलकेपी सिक्योरिटीज ने टाटा मोटर्स को बाय रेटिंग दी है और 970 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। टाटा मोटर्स का 52 वीक हाई 1179.05 रुपए और 52 वीक लो 718 रुपए हैं।

Tata Motors Share Price Target 2025 To 2040

YearTATA Motors 1st Share Price Targets (₹)TATA Motors 2nd Share Price Targets (₹)
2025820990
202611001300
202717001900
202820302400
202926002900
203031003500
204060009000

read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में