You are currently viewing Tata Power पर एक्सपर्ट ने दी चेतावनी! स्टॉक में भारी गिरावट, क्या करें निवेशक Buy, Sell Or Hold?
Tata Power Share Price

Tata Power पर एक्सपर्ट ने दी चेतावनी! स्टॉक में भारी गिरावट, क्या करें निवेशक Buy, Sell Or Hold?

Tata Power Share Price: मार्केट एक्सपर्ट ने टाटा पावर के स्टॉक के लिए एक चेतावनी दी है उन्होंने कहा है कि टाटा पावर का ₹400 का मजबूत सपोर्ट टूट चुका है, जिस कारण स्टॉक में गिरावट देखने को मिल सकती है। पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 11% तक टूट चुका है और वहीं शुक्रवार को 3% के गिरावट के साथ 356.20 रुपए पर बंद हुआ है।

Tata Power Share Price

शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है, तो वहीं शुक्रवार को भी भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में निफ्टी में 0.40% और सेंसेक्स में 0.31% की गिरावट के साथ बंद हुए।

इस बीच टाटा पावर के शेयर भी निवेशकों के लिए एक चिंता का विषय बन चुके हैं, क्योंकि टाटा पावर के शेयर में पिछले कई दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है और शुक्रवार को स्टॉक में तीन प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली, तो इस पर मार्केट एक्सपर्ट की राय सामने आई है, आईए जानते हैं।

Tata Power पर मार्केट एक्सपर्ट की राय

भारतीय ऊर्जा क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में से एक टाटा पावर अपने मजबूत प्रदर्शन और भविष्य की योजनाओं के कारण निवेशकों के बीच लोकप्रिय है और काफी चर्चा में भी है यह टाटा समूह की कंपनी है।

Et now Swadesh की रिपोर्ट के अनुसार, टाटा पावर के निवेशकों के लिए एक चेतावनी दी गई है। एक्सपर्ट का कहना है कि टाटा पावर का ₹400 का मजबूत सपोर्ट टूट चुका है, जिससे यह संकेत मिल रहा है कि शॉर्ट टर्म में इसके स्टॉक में और गिरावट आ सकती है। जबकि 365 रुपए पर दूसरा सपोर्ट था वह भी टूट चुका है। जो कि इसका 50 दिन का वीकली मूविंग एवरेज है, एक्सपर्ट ने कहा है कि स्टॉक का मूल्य 50 दिन के मूविंग एवरेज तक आता है वहां से अक्सर बाउंस बैक होता है, परंतु अब वहां से भी स्टॉक और नीचे आ चुका है तो क्या इसमें और अधिक गिरावट देखने को मिल सकती है।

टाटा पावर शेयर प्राइस टारगेट

एक तरफ मार्केट एक्सपर्ट ने टाटा पावर के लिए चेतावनी दी है तो दूसरी तरफ आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के द्वारा टाटा पावर पर टारगेट दिया गया है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ब्रोकरेज फर्म ने बाय रेटिंग देते हुए 541 का टारगेट प्राइस बताया है। ब्रोकरेज फर्म के अनुसार टाटा पावर के शेयर टेक्निकल चार्ट पर तेजी के संकेत दे रहे हैं।

टाटा पावर ने 5 साल में दिया 517% का रिटर्न

टाटा पावर का स्टॉक पिछले एक हफ्ते में 11% तक टूट चुका है। वहीं पिछले एक महीने में 18%, 3 महीने में 22%, 6 महीने में 19% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। जबकि पिछले एक साल में 4 प्रतिशत, तीन साल में 56% और 5 साल में 517% से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

टाटा पावर फंडामेंटल एनालिसिस

टाटा पावर का मार्केट कैप 1,17,301 करोड़ रुपए है और डिविडेंड यील्ड 0.54% है। टाटा पावर के स्टॉक में 40.86% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है, जबकि 27% रिटेल निवेशकों की हिस्सेदारी है। टाटा पावर का 52 वीक हाई 494.85 रुपए और 52 वीक लो 335 रुपए रहा है।

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Reply