Tata Steel Q3 Results : Tata Group की कंपनी Tata Steel ने 27 जनवरी को तिसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। जिसमें कंपनी का मुनाफा 43.4% घटकर 295.49 करोड़ रुपए पर आ गया है।
Tata Steel Q3 Results
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील ने 27 जनवरी 2025 को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। टाटा स्टील का 31 दिसंबर 2024 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 43.4% घटकर 295.49 करोड़ रुपए रह गया है। कंपनी ने जानकारी दी है कि आय घटने के कारण उसके मुनाफे में कमी आई है। टाटा स्टील ने 1 साल पहले की समान अवधि में 522.14 करोड़ रुपए का मुनाफा दर्ज किया था।
Tata Steel Q3 Results में गिरावट
टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा स्टील ने शेयर बाजार को जानकारी दी है कि अक्टूबर दिसंबर 2024 में उसकी एकीकृत आय सालाना आधार पर 55,539.77 करोड़ रुपए से घटकर 53869.33 करोड़ रुपए रह गई है। टाटा स्टील का कुल खर्च सालाना आधार पर 53,351.13 करोड़ रुपए से घटकर 52,118.09 करोड़ रुपए रह गया।
इससे पहले टाटा स्टील ने यह जानकारी दी थी कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में भारत में उसका कच्चा इस्पात उत्पादन 6% बढ़कर 56.8 लाख टन हो गया। जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 53.5 लाख टन था। घरेलू बाजार में स्थिर बिक्री और निर्यात में रणनीतिक उपस्थिति के कारण भारत में डिलीवरी तीसरी तिमाही में 5.29 मीट्रिक टन पहुंच गई, जो साल दर साल 8.4% अधिक है।
टाटा स्टील नीदरलैंड ने तीसरी तिमाही के लिए 1.76 मिलियन टन तरल इस्पात उत्पादन की सूचना दी, जबकि डिलीवरी 1.53 मिलियन टन रही. टाटा स्टील यूके का उत्पादन Q2FY2025 में अपने ब्लास्ट फर्नेस के बंद होने के कारण तिमाही के लिए शून्य रहा. डिलीवरी में साल-दर-साल 12.5 फीसदी की गिरावट आई और यह 0.56 मिलियन टन रह गई. टाटा स्टील समूह एक अग्रणी ग्लोबल स्टील कंपनी है जिसकी वार्षिक कच्चे स्टील की उत्पादन क्षमता 35 मिलियन टन प्रति वर्ष है.
Tata Steel Share Price
टाटा स्टील का शेयर 27 जनवरी को 2.7% की गिरावट के साथ 126.37 रुपए पर बंद हुआ था। टाटा स्टील का 52 वीक हाई 184.60 रुपए और 52 वीक लो 122.62 रुपए रहा है। टाटा स्टील के स्टॉक में पिछले हफ्ते 3.40%, पिछले 1 महीने में 9% और पिछले तीन महीने में 14% की गिरावट देखने को मिली है।
टाटा स्टील ने पिछले 3 साल में निवेशकों को 16% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 5 सालों में टाटा स्टील 165% का रिटर्न दे चुका है।
read more
- गिरावट वाले बाजार में खरीदें ये 5 स्टाॅक, 15 दिन में देंगे बंपर रिटर्न!
- CDSL Share Price: Q3 में 21.5% बढ़ा मुनाफा, फिर भी स्टॉक में 9% की भारी गिरावट, क्या है कारण?
- ₹2 के Penny Stock को खरीदने की मची लुट, एक हफ्ते में उछला 24%, अब अपका है दांव?
- ₹5 से कम का ये Penny Stock कर रहा है मालामाल, 250 करोड़ रुपए की बड़ी डील, होगी बंपर कमाई!
- Motilal Oswal Stock Picks: मोतीलाल ओसवाल ने बताएं खरीदारी के लिए 5 स्टाॅक, 1 साल में कर देंगे मालामाल
- NTPC Green Energy ने जारी किया अपना पहला रिजल्ट, 18% बढ़ा मुनाफा, तूफानी तेजी के संकेत!
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।