वॉल स्ट्रीट के बेंचमार्क इंडेक्स जो अमेरिकी शेयर बाजार को रिप्रेजेंट करता है उसमें भारी गिरावट देखने को मिली है इसका असर एशिया के अलावा भारतीय दलाल स्ट्रीट पर भी काफी तेजी से दिखने वाला है और हो सकता है आज आपको स्टॉक मार्केट नीचे अथवा डाउन साइड दिखाई दे हाल ही में आए डाटा के अनुसार फेड के ब्याज दरों में कटौती की गई जिसका असर अमेरिकी शेयर बाजार में काफी ज्यादा पड़ा और स्टॉक मार्केट में बड़ी गिरावट देखने को मिली।
अमेरिकी बाजार का यह इंडेक्स जिसे हम एसएंडपी 500 कहते है इस में 2.95 पर्सेंट की गिरावट आई। यह 5872 के लेवल पर बंद हुआ इसके अलावा डाऊ जोंस इंडस्ट्रीयल एवरेज 1123 यानी 2.58 पर्सेंट का Down लगाकर 42326 पर बंद हुआ।
दिसंबर 2024 का सबसे खराब दिन
नवंबर का महीना तो अमेरिका बाजार और टेस्ला के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा क्योंकि स्टॉक में काफी तेजी आई लेकिन दिसंबर का महीना इस साल का दूसरा सबसे खराब महीना रहा है इस कंपनी के लिए और अमेरिकी शेयर बाजार के लिए काफी बड़ी गिरावट देखने को मिली अमेरिका की 2 दिन की फेडरल बैठक के बाद जो बाजार में असर दिखाया वह काफी ज्यादा अचंभित करने वाला था।
क्या रहेगा भारतीय सेंसेक्स निफ्टी का असर
इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा है घरेलू बाजार में इसका काफी ज्यादा प्रभाव देखने को मिल सकता है और मार्केट में गिरावट भी देखे जा सकती है जिसके कारण आप निवेश की रणनीति बना रहे हैं उससे पहले एक सही सलाह के साथ आगे बढ़ सकते हैं क्योंकि अमेरिकी बाजार का असर एशिया के अलावा दुनिया भर के देशों में पड़ता है और जिस ग्लोबल मार्केट में भी काफी दबाव बनता है और भारतीय बाजार भी आपके उच्च नीच करता दिख सकता है।
Read more:
- Vedanta Dividend News: वेदांता ने चौथी बार किया डिविडेंड का ऐलान, निवेशक होंगे मालामाल! जानें रिकॉर्ड डेट
- MobiKwik Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
- 80₹ से कम के इन 5 Penny Stock पर रखे नजर मार्केट एक्सपर्ट्स ने दी खरीदने की सलाह
- Vishal Mega Mart Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
- गिरते बाजार में Suzlon Energy में आई धुआंधार तेजी, 5% का लगा अपर सर्किट!
- 3₹ का Penny Stock बन सकता हैं Suzlon का बाप हुआ बड़ा मर्जर, Stock में तेज़ी
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।