IT Stocks: इंफोसिस कंपनी ने अमेरिकी कंपनी कॉन्गिजेंट टेक्नोलॉजीज पर एक बड़ा आरोप लगाया है। इन्फोसिस का कहना है कि कंपनी के सीईओ रवी कुमार प्रतिस्पर्धा विरोधी रणनीति में शामिल थे।
इंफोसिस ने अमेरिकी कंपनी पर लगाया आरोप
देश की दूसरी सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर एक्सपोर्टर कंपनी इन्फोसिस ने अमेरिका की कंपनी cognizant पर आरोप लगाते हुए कहा है कि कंपनी के सीईओ रवी कुमार गैर प्रतिस्पर्धी गतिविधियों में शामिल है और उन्होंने इंफोसिस के हेल्थ केयर प्लेटफार्म इंफोसिस हेलिक्स के ग्रोथ को सुस्त करने के लिए संवेदनशील जानकारी का गलत उपयोग किया है।
पहले इंफोसिस पर लगाया गया था आरोप
इससे पहले कॉग्निजेंट की सब्सिडियरी कॉग्निजेंट ट्रीजेट्टो ने इंफोसिस पर हेल्थ केयर इंश्योरेंस सॉफ्टवेयर से जुड़े ट्रेड सीक्रेट को चुराने का आरोप लगाया था। इंफोसिस ने अपने प्रार्थना पत्र में अमेरिकी अदालत से ज्युरी का अनुरोध करते हुए इस सिलसिले में वकील की फीस आदि पर खर्च हुई रकम का तीन गुना हार्जाना भी मांगा है।
बढ़ती जा रही है दोनों कंपनियों के बीच लड़ाई
यह मुकदमा इन दोनों आईटी कंपनियों के बीच तनाव ओर बढ़ाने की तरफ इशारा करता है। यह घटनाक्रम एक ऐसे वक्त हुआ है जब अमेरिकी अर्थव्यवस्था में उत्तर-पुथल देखने को मिल रही है। इसके अलावा कॉग्निजेंट के सीईओ रवी कुमार इससे पहले इंफोसिस में काम कर चुके हैं। कॉग्निजेंट ज्वाइन करने से पहले वह इंफोसिस में प्रेसिडेंट और डिप्टी चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर थे।
शेयरों पर दिखेगा असर
इंफोसिस का शेयर शुक्रवार को 2.55% की बढ़त के साथ 1966.70 रुपए पर बंद हुआ था। इंफोसिस का 52 वीक हाई 2006.80 रुपए और 52 वीक लो 1359.10 रुपए रहा है। इंफोसिस ने पिछले हफ्ते निवेशकों को 1%, पिछले 1 महीने में 1% का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले तीन महीनों में 0.24% की गिरावट आई है। पिछले 6 महीनों में स्टॉक 19% की तेजी दिखा चुका है, अगर बात की जाए पिछले पांच सालों की तो स्टॉक ने 170% का रिटर्न दिया है।
कॉग्निजेंट का शेयर कारोबार के शुरुआत में तेजी के साथ कारोबार करता हुआ देखा गया था, परंतु बाद में गिरावट देखने को मिली और स्टॉक का 75.58 डॉलर के आसपास कारोबार कर रहा है।
read more
- Tata Power पर एक्सपर्ट ने दी चेतावनी! स्टॉक में भारी गिरावट, क्या करें निवेशक Buy, Sell Or Hold?
- IRCTC Stock पर हो सकता है बड़ा धमाल 900₹ के होगा पार ?
- ये Railway PSU Stock गिरते बाजार में चढ़ा 5%, एक्सपर्ट ने दिया बड़ा टारगेट, रखें कड़ी नजर…
- Suzlon Energy Stock में धमाल Q3 Result में कुछ बड़ा होने वाला हैं
- Suzlon Energy का बुरा हाल! केवल एक ही हफ्ते में टूटा 12%, कितने दिन जारी रहेगी ये गिरावट?
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।