Ok Play India: ओके प्ले इंडिया का स्टॉक शुक्रवार को 5% के अपर सर्किट के साथ बंद हुआ। इस Penny Stock का शेयर प्राइस 17.18 रुपए है। इस Penny Stock ने गिरते बाजार में भी निवेशकों को मालामाल कर दिया है।
Penny Stock: OK Play India
शेयर मार्केट का यह हफ्ता सुस्ती भरा रहा। पूरे हफ्ते में निफ्टी और सेंसेक्स गिरावट के साथ कारोबार करते दिखाई दिए. निफ्टी और सेंसेक्स में 4% से ज़्यादा की गिरावट आई है, जो जून 2022 के बाद से सबसे बड़ी गिरावट है. वहीं, बैंक निफ्टी इंडेक्स 5% गिरा है. निफ्टी 365 अंक गिरकर बंद हुआ, जबकि सेंसेक्स 1177 अंक टूटकर बंद हुआ है.
इसी बीच, विदेशी संस्थागत निवेशकों के हिस्सेदारी वाली माइक्रोकैप कंपनी ओके प्ले इंडिया लिमिटेड (OK Play India) के शेयरों में अपर सर्किट लगा है. इस स्टॉक ने मार्केट में गिरावट के बावजूद पिछले एक महीने के दौरान काफी शानदार प्रदर्शन किया है और इस पर बायर्स एक्टिव हैं.
5 फीसदी का लगा अपर सर्किट
ओके प्ले इंडिया लिमिटेड (OK Play India) के शेयर शुक्रवार को अपने पिछले बंद भाव 16.39 रुपये से 5 प्रतिशत के उछाल के साथ 17.20 के लेवल पर बंद हुए हैं. इस Penny Stock का 52 वीक हाई 21.50 रुपये है, और 52 वीक लो लेवल 10.62 रुपये है. इसका मार्केट कैप 519 करोड़ रुपये है. इसका ROCE 10.5% है, जबकि ROE 2.07% है.
FIIs के पास है 15.54% हिस्सा
ओके प्ले इंडिया कंपनी स्कूल फर्नीचर, इन्फ्रास्ट्रक्चर, खिलौने, ऑटोमोटिव प्रोडक्ट्स के बिजनेस में काम करती है. इसमें विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की हिस्सेदारी 15.54 प्रतिशत है, जबकि प्रमोटर्स के पास 53.86 फीसदी हिस्सा है. बाकी की 30.61 प्रतिशत हिस्सेदारी शेयरहोल्डिंग गैर-संस्थागत निवेशकों और म्यूचुअल फंड्स के पास है.
5 साल में 1,050% रिटर्न
ओके प्ले इंडिया ने पिछले एक महीने में निवेशकों को 42% से ज्यादा का रिटर्न दिया है। जबकि 6 महीने में 23 प्रतिशत का उछाल आया है. वहीं, एक साल में 1 प्रतिशत से कम की गिरावट दर्ज की है. जबकि पिछले 3 सालों में 580% का जबरदस्त रिटर्न दिया है। हालांकि पिछले 5 साल में इसने अपने निवेशकों को 1,050 प्रतिशत से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.
read more:
- SJVN Ltd के Stock में आ सकती हैं बड़ी गिरावट जाने मुख्य कारण !
- Energy Sector के इस स्टॉक में आई 10% की भारी गिरावट, ये है कारण ..
- इस PSU Stock पर हुई Orders की बरसात, 5 दिनों में मिले 4 बड़े ऑर्डर, ताबड़तोड़ कमाई का मौका!
- ये ₹25 का Penny Stock बना Suzlon, पैसा होगा डबल, शेयर पर रखें नजर
- International Gemmological Institute Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।