Titan Alternative Stock : Titan को छोड़ो अब देखो इस 8₹ के Penny Stock को क्या बनेगा मोटा पैसा ?

Titan Alternative Stock : हर किसी निवेशक की यह चाहत होती है कि उसे एक ऐसी कंपनी मिल जाए जिसकी फ्यूचर ग्रोथ काफी बेहतरीन हो और वह स्टॉक उसे काफी अच्छा पैसा कम कर दे इसी चाहत में निवेशक कुछ गलत पहनी स्टॉक को भी खरीद लेते हैं आईए जानते हैं इस स्टॉक के बारे में विस्तार से जिसकी शेयर प्राइस तो केवल ₹8 के आसपास है और देखने का प्रयास करते हैं इस कंपनी के बारे में।

स्टॉक का नाम और Business Model

हम जिस कंपनी के बारे में बात कर रहे हैं इसका नाम है Ashapuri Gold Ornament Ltd आपको बता दे यह कंपनी साल 2008 से अपने गोल्ड के व्यापार को कर रही है जहां मैन्युफैक्चरिंग ट्रेडिंग करती है गोल्ड और गोल्ड आर्नामेंट्स एंड इससे जुड़े अलग-अलग आर्टिकल्स की।

स्टॉक के मुख्य फंडामेंटल

  • अभी के समय इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 296 करोड रुपए शेयर प्राइस ₹8.87 पैसे फेस वैल्यू ₹1 की बुक वैल्यू ₹4 के आसपास और ROE करीब सात पर्सेंट से ज्यादा की बनी हुई है कंपनी लगभग कर्ज मुक्ति है क्वार्टर रिजल्ट्स काफी अच्छे दिख रही है प्रॉफिट ग्रोथ 5 वर्षों में 76% के CAGR की है
  • लेकिन कंपनी प्रॉफिट कमाने के बाद भी निवेशकों के बीच डिविडेंड अमाउंट नहीं दे रही है सेल्स देखे तो सितंबर 2024 क्वार्टर में करीब 86 करोड रुपए के आसपास की रही जान नेट प्रॉफिट 3 करोड़ 45 लाख रुपए रहा आपको बता दे प्रमोटर्स की होल्डिंग इस कंपनी में करें 48% के आसपास से कोई भी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल रुचि नहीं दिख रहा है और पब्लिक होल्डिंग 51% बन चुकी है।

स्टॉक की फ्यूचर ग्रोथ

फाइनेंशियल फंडामेंटल को देख तो कंपनी प्रॉफिट कमाने के बाद भी सक्षम नहीं दिखाई दे रही है कंपाउंड सेल्स ग्रोथ 10 वर्षों में 11% 3 वर्षों में 12% यही कंपाउंड प्रॉफिट क्रॉस 10 वर्षों में 49% 3 वर्षों में करीब 38% रही है परंतु इसके साथ इस कंपनी का ROE कितना अच्छा नहीं दिखाई दे रहा है इस कंपनी में प्रमोटर्स के द्वारा भी होल्डिंग को 3 वर्षों में करीब 14 परसेंट तक घटाया गया है।

https://apanikhabr.in/zomato-share-price/

Read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment