Top 3 Stocks : जो दे सकते हैं तगड़ा रिटर्न क़ीमत है Book Value से कम

Date
Top 3 Stock
---Advertisement---

Top 3 Stocks : वैसे तो भारतीय शेयर बाजार में करीब 4000 से ज्यादा कंपनियां लिस्ट है लेकिन हर कंपनी में निवेश करना अच्छा नहीं रहता है हर स्टॉक अच्छी परफॉर्मेंस नहीं दिखता है तो कुछ ऐसे स्टॉक का चुनाव करना एटी महत्वपूर्ण बन जाता है जो अंदर वैल्यू नजर आ रहे हो उनकी वैल्यूएशन काफी इफेक्टिव दिख रही हो इसी बीच आप सभी के बीच चर्चा करेंगे लो बुक वैल्यू पर ट्रेड करने वाले स्टॉक्स के बारे में समझते हैं इन तीनों स्टॉक्स के फाइनेंशियल फंडामेंटल और विस्तार से जानकारी को।

1. Star Paper Mills Ltd

बता दे इस कंपनी की शुरुआत साल 1938 में हुई थी जब कंपनी मैन्युफैक्चरिंग कर रही है और सप्लाई कर रही है पेपर और पेपर बोर्ड की मार्केट कैप 300 करोड रुपए का शेयर प्राइस 194 रुपए के आसपास है कंपनी अपने निवेशकों के बीच काफी बेहतरीन डिविडेंड भी दे रही है फेस वैल्यू ₹10 की बुक वैल्यू 428 की है कंपनी के ऊपर कर्ज करीब 4 करोड रुपए से ज्यादा का है प्रमोटर होल्डिंग 44% बनी हुई है लगभग कर्ज मुक्ति है सेल्स देके तो मार्च 2024 के अनुसार 444 करोड रुपए की रही जिसमें नेट प्रॉफिट ट्रांसलेट करो का है यहां क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स इतने इच्छुक नजर नहीं आ रहे हैं FII की होल्डिंग केवल 1.76 परसेंट की है DII दिखाई ही नहीं दे रहे हैं यह समझना अति आवश्यक बन जाता है बाकी आप कंपनी के बारे में विस्तार से टेक्निकल और फाइनेंशियल को समझना बिल्कुल भी ना भूले।

2. Cat vision Ltd

आपको बता दे किस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन केवल 13 करोड रुपए का है यह कंपनी साल 1985 से IPTV, CATV, SMATV बनाने के लिए काफी चर्चित है बुक वैल्यू ₹46 की है और शेयर प्राइस अभी के समय ₹25 के आसपास है फेस वैल्यू ₹10 की है कंपनी के ऊपर कुछ भी कर्ज नहीं है कंपनी के पास वर्किंग कैपिटल भी बनी हुई है सेल्स देखे तो सितंबर 2024 के अनुसार 5 करोड़ के आसपास की रही जिसमें नेट प्रॉफिट करीब ₹400000 का है प्रमोटर होल्डिंग या 30 परसेंट है DII करीब 0.31 परसेंट की होल्डिंग हॉल करते हैं।

3. DHP India Ltd

बिल्कुल साल 1991 से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में काम करने वाली है कंपनी जो एलपीजी गैस रेगुलेटर इससे जुड़े पार्ट्स और उनकी एसेसरीज बनाने का कार्य करती है मार्केट कैप इस कंपनी का 161 करोड़ का है शेयर प्राइस करें 535 के आसपास या फेस वैल्यू ₹10 की अपने निवेशकों के बीच कंपनी डिविडेंड भी दे रही है कंपनी के ऊपर 88 लख रुपए का कर्ज है प्रमोटर होल्डिंग 73% के आसपास बनी हुई है बुक वैल्यू इस कंपनी की बहुत ज्यादा है जो 831 की है और शेयर प्राइस 535 के आसपास है सेल्स पर नजर डालें तो मार्च 2024 के अनुसार 53 करोड रुपए की सेल्स रही जिसमें नेट प्रॉफिट 26 करोड रुपए का है यहां कोई भी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल निवेश करते नजर नहीं आ रहे हैं।

अंतिम निष्कर्ष

आपको हमने इन तीनों कंपनियों के फाइनेंशियल फंडामेंटल के बारे में बता दिया है हालांकि यह कोई खरीदने और बेचने की सलाह नहीं है सिर्फ आपको स्टॉक्स के बारे में जानकारी दी गई है कोई भी निवेश के रणनीति बनाएं उससे पहले सही वैल्यूएशन शेयर होल्डिंग पेटर्न पर मोटर्स फ्यूचर ग्रोथ कैश फ्लो प्रॉफिट लॉस बैलेंस शीट क्वार्टर रिजल्ट्स सब के बारे में अच्छे से देख ले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेकर आगे बढ़े।

Home PageVisit

Disclaimer : प्रिय मित्रों आपसे एक निवेदन रहेगा इस वेबसाइट पर दी गई जानकारियां निवेशकों को नॉलेज प्रदान करने के माध्यम से दी जाती है हमारा उद्देश्य केवल आप तक वित्तीय साक्षरता को प्रदर्शित करना है और उसको बढ़ावा देना है हम किसी भी प्रकार की निवेश की सलाह किसी भी निवेशक को कभी भी किसी भी प्लेटफार्म के माध्यम से प्रदान नहीं करते हैं ना ही हम सेबी द्वारा पंजीकृत सलाहकार है इसीलिए कोई भी निवेश करते हैं उससे पहले अपने फैसलों को समझें अपने फाइनेंशियल एडवाइजर मतलब वित्तीय सलाहकार की सलाह के साथ निवेश की रणनीति बनाएं हमारा उद्देश्य आप तक अच्छी जानकारी पहुंचना होता है यदि आप बिना सोचे समझे निवेश करते हैं या अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह नहीं लेते हैं तो आपको नुकसान का सामना करना पड़ेगा इसके लिए आप खुद स्वयं ही जिम्मेदार होने वाले हैं।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में