गिरावट वाले बाजार में खरीदें ये 5 स्टाॅक, 15 दिन में देंगे बंपर रिटर्न!

Date
Top 5 fundamental Stocks
---Advertisement---

Top 5 fundamental Stocks: शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिल रही है। कारोबार के अंत में निफ्टी और सेंसेक्स 1 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुए हैं। बाजार में इस गिरावट के बीच ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने फंडामेंटली मजबूत 5 स्टॉक बताए हैं जो की आने वाले 15 दिनों में निवेशकों को बंपर रिटर्न देने वाले हैं। आईए जानते हैं कि इन स्टॉक का एंट्री प्राइस, टारगेट और स्टॉपलॉस क्या है?

Top 5 fundamental Stocks

शेयर बाजार में आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन जबरदस्त गिरावट देखी गई। सेंसेक्स निफ्टी एक-एक प्रतिशत से ज्यादा गिर गए। सबसे ज्यादा बिकवाली मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स में देखी गई है। आज पूरा दिन चारों तरफ बिकवाली देखी गई और अंत में बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। इसी बीच मार्केट एक्सपर्ट ने पांच ऐसे स्टॉक बताए हैं जो कि निवेशकों को गिरावट में भी अच्छा खासा रिटर्न दे सकते हैं।

UltraTech Cement Share Price Target

सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट के स्टॉक में आज कारोबारी हफ्ते के पहले दिन 0.41% की गिरावट देखने को मिली और स्टॉक 11,239.50 रुपए पर बंद हुआ है। स्टॉक के फंडामेंटल को देखते हुए मार्केट एक्सपर्ट ने बाय रेटिंग दी है और 11250 पर एंट्री लेने की सलाह है। 12,375 रुपए का टारगेट प्राइस और 10,630 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है।

Five Star Business Finance Share Price Target

एनबीएफसी फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस के स्टॉक को एक्सीस डायरेक्ट ने बाय रेटिंग दी है और 699 पर एंट्री करने की सलाह है। अगले 15 दिनों के लिए 850 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है और 650 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है। सोमवार को यह स्टॉक कमजोर बाजार में 0.77% की बढ़त के साथ 709.40 पर बंद हुआ है।

Healthcare Global Enterprises Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म एक्सिस डायरेक्ट ने हॉस्पिटल स्टॉक हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज के स्टॉक में खरीदारी करने की सलाह दी है। स्टॉक में एंट्री प्राइस 497 है और ₹580 का टारगेट प्राइस बताया है। स्टॉक में गिरावट आती है तो 460 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है। सोमवार को यह स्टॉक 0.80% की गिरावट के साथ 498.45 पर बंद हुआ है।

Jindal Drilling Share Price Target

ऑफशोयर सपोर्ट सॉल्यूशन ड्रिलिंग जिंदल ड्रिलिंग के स्टॉक में एक्सिस डायरेक्ट ने खरीदारी करने की सलाह दी है और निवेशकों को स्टॉक में 776 पर एंट्री लेनी है। 860 रुपए के टारगेट के हिसाब से निवेश करना है। गिरावट आने पर स्टॉक में 745 पर स्टॉपलॉस रखना है। सोमवार को कमजोर बाजार में भी यह स्टॉक 2% की बढ़त के साथ 788 रुपए पर बंद हुआ है।

Zensar Technologies Share Price Target

कंप्यूटर सॉफ्टवेयर एंड कंसल्टिंग जेनसार टेक्नोलॉजीज के स्टॉक में एक्सिस डायरेक्ट ने खरीदारी करने की सलाह दी है। एक्सपर्ट का कहना है कि निवेशकों को स्टॉक में 828 से 836 पर एंट्री लेनी है और 905 रुपए पर टारगेट प्राइस है। स्टॉक में गिरावट आने पर 813 रुपए पर स्टॉपलॉस रखना है। सोमवार को यह स्टॉक 1.73% की गिरावट के साथ 817.40 रुपए पर बंद हुआ है।

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में