Toss the Coin IPO की 90% प्रॉफिट के साथ हुई धमाकेदार लिस्टिंग, स्टॉक पर रखें कड़ी नजर!

Toss the Coin IPO कि आज 17 दिसंबर 2024 को BSE और SME प्लेटफार्म पर धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। आईपीओ ने लिस्ट होते ही निवेशकों का पैसा डबल कर दिया है और अब यह स्टॉक 100% के अपर सर्किट के साथ कारोबार कर रहा है।

Toss the Coin IPO Listing Price

मंगलवार 17 दिसंबर को टॉस द कॉइन आईपीओ की लिस्टिंग हुई है। 182 रुपए के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 163.80 रुपए या 90 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 345 रुपए पर लिस्ट हुआ है और लिस्टिंग के बाद इसके शेयर में 9% का अपर सर्किट लगा और अब यह स्टॉक 99.48% के अपर सर्किट के साथ 363.05 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

टॉस द कॉइन आईपीओ निवेशकों के लिए 10 दिसंबर से 12 दिसंबर तक खुला था और इसका इश्यू प्राइस ₹170 से 182 रुपए प्रति शेयर तय किया गया था और यह एक एसएमई आईपीओ है।

1025 गुना हुआ सब्सक्राइब

टॉस द कॉइन आईपीओ को जबरदस्त रिस्पांस मिला है। यह आईपीओ 1025 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था और इस कंपनी ने आईपीओ के जरिए 9517 करोड़ रुपए जुटाए हैं और 5.04 लाख नए शेयर जारी किए हैं।

Toss the Coin IPO GMP

टॉस द कॉइन आईपीओ की लिस्टिंग इसके ग्रे मार्केट प्रीमियम के अनुसार ही देखने को मिली, जिस प्रकार ग्रे मार्केट प्रीमियम जबरदस्त चल रहा था उसी प्रकार आईपीओ की लिस्टिंग भी जबरदस्त हुई है।

टॉस द कॉइन आईपीओ में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स का 147.69 गुना हिस्सा आरक्षित हुआ। तो वहीं नाॅन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 964.18 गुणा और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 1550 गुना भरा था।

कंपनी इस आईपीओ के जरिए जुटाए गए पैसों को इस्तेमाल माइक्रोसर्विसेज एप्लीकेशन के डेवलपमेंट, नए ऑफिस खोलने, वर्किंग कैपिटल जरूरत को पूरा करने और सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेगी।

Toss the Coin क्या करती है?

टॉस द कॉइन लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2020 में हुई थी। यह कंपनी मार्केटिंग कंसल्टेंसी कंपनी है, जो अपने b2b टेक क्लाइंट्स को उनकी जरूरत के अनुसार मार्केटिंग सर्विसेज उपलब्ध कराती है। कंपनी ब्रांडिंग, कंटेंट डेवलपमेंट, डिजाइन, वेबसाइट, सोशल मीडिया कैंपेन, कस्टमर सक्सेस मैनेजमेंट और डिजाइन थिंकिंग आधारित समस्या समाधान से लेकर कंसलटिंग तक अपनी GTM में रणनीतियों को तैयार करने के लिए कई बड़ी और छोटी प्रौद्योगिकी संगठनों के साथ काम करने का अनुभव रखती है।

अगर कंपनी के वित्तीय स्थिति की बात की जाए तो वर्ष 2022 में इसे 1.05 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था जो अगले वित्त वर्ष 2023 में बढ़कर 1.78 करोड़ रुपए तक पहुंच गया। लेकिन अगले ही वित्त वर्ष 2024 में घटकर 1.10 करोड़ रुपए पर आ गया। इस दौरान कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 28% से बढ़कर 4.96 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

https://apanikhabr.in/suzlon-energy-is-going-to-see-strong-growth-on-monday-big-news/

Read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment