Transrail IPO Allotment Stutas Check: linkintime पर अभी चेक करें आईपीओ एलॉटमेंट स्टेटस, अगर मिला तो पैसा होगा डबल!

Transrail IPO Allotment Stutas Check: आईपीओ एक लॉटरी सिस्टम की तरह होता है। आईपीओ में निवेश करने वाले सभी निवेशकों को आईपीओ अलॉट नहीं होता है, परंतु जिन निवेशकों ने आईपीओ में पैसा लगाया है वह लिंक इन टाइम पर अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं और अगर आपको यह आईपीओ मिल जाता है तो इस आईपीओ में जबरदस्त प्रॉफिट होने वाला है।

Transrail IPO Allotment Stutas Check

ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ 19 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और 23 दिसंबर को बंद हुआ था। ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ के अलॉटमेंट फाइनल हो चुका है। अगर आपने भी इस आईपीओ में निवेश किया था तो आप लिंक इन टाइम पर स्टेटस चेक कर सकते हैं। ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ के जरिए कंपनी 838.91 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी ने इस आईपीओ में 400 करोड़ रुपए के 0.93 करोड़ नए शेयर और 438.91 करोड़ रुपए के 1.02 करोड़ शेयर को ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किया है।

ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ प्राइस

ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ का प्राइस बैंड 410 रुपए से 432 रुपए किया गया था इस आईपीओ का लोट साइज 34 शेर का था और डिटेल में इसको को कम से कम 14668 रुपए का निवेश कर रहा था।

ट्रांसरेल आईपीओ आजकल काफी ट्रेंड में चल रहा है और यह आईपीओ लिस्टिंग होते ही निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दे सकता है। ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ 81.98 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इस आईपीओ में 84.50% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है।

Transrail Lighting IPO Listing

ट्रांसरेल आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर होगी और इसके लिस्टिंग की तारीख शुक्रवार, 27 दिसंबर, 2024 तय की गई है।

Transrail Lighting IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ जीएमपी 192 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि यह आईपीओ लिस्टिंग के पहले ही दिन निवेशकों को 50% का रिटर्न दे सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 624 पर हो सकती है।

How To Check Transrail Lighting IPO Allotment Status Online

  • इस लिंक पर क्लिक करे।
  • ‘इक्विटी’ पर क्लिक करें।
  • लिस्ट से ‘ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड’ चुनें।
  • अपना आवेदन नंबर और पैन कार्ड आईडी डालें
  • पुष्टि करें कि आप रोबोट नहीं हैं और सबमिट करें।

Link intime IPO Allotment Stutas

ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ स्टेटस लिंक इन टाइम (linkintime) लिमिटेड के वेबसाइट के माध्यम से भी आप चेक कर सकते हैं।

  • लिंक इनटाइम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वेबसाइट पर जाएं।
  • ‘ट्रांसरेल लाइटिंग लिमिटेड’ चुनें।
  • आवेदन संख्या/डीमैट खाता/पैन ऑप्शन चुनें और डिटेल दर्ज करें।
  • कैप्चा दर्ज करें।
  • ‘सबमिट’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
https://apanikhabr.in/link-intime-ipo-allotment-stutas-today/

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment