Trident Share में किया है निवेश तो Good News होगी मोटी कमाई पैसा डबल !

Date
Trident Share
---Advertisement---

Trident Share : पिछले कुछ समय से काफी स्ट्रगलिंग करने वाली कंपनी Trident Share Price को लेकर चर्चा में आ गई है पिछले 5 दिनों में यह स्टॉक करीब 11 परसेंट की तेजी दिखा चुका है और एक दिन में 10% तक भाग चुका है जैसे ही स्टॉक से जुड़ा बाद अपडेट आया हमने आप तक लाने का प्रयास किया जानते हैं इस जानकारी को विस्तार रूप से और समझने का प्रयास करते हैं।

भारत ही नहीं विदेशों में भी अपने यार्न, टॉवल, बेडशीट और पेपर अथवा केमिकल्स के लिए मशहूर है कंपनी साल 1990 में शुरू हुई थी जब से दुनिया भर में काफी तेजी से आगे बढ़ रही है नॉर्थ इंडिया में अपनी मल्टी सेगमेंट के साथ आगे बढ़ाने वाली कंपनी भारत ही नहीं विदेशों में भी लार्जेस्ट स्ट्रॉ बेस्ड पेपर मैन्युफैक्चरर बन चुकी है।

Table of Contents

Trident Share के फंडामेंटल

अभी के समय मार्केट केपीटलाइजेशन करीब 20000 करोड रुपए का पहुंचने वाला है शेयर प्राइस ₹38 के आसपास है स्टॉक ने अपना हाई ₹52 का लगाया है कंपनी काफी अच्छा डिविडेंड देती है बुक वैल्यू से यह कंपनी करीब 4 गुना ज्यादा ट्रेड कर रही है फेस वैल्यू इसकी भी ₹1 की बनी हुई है लगातार डिविडेंड देने के कारण चर्चा में रहती है हालांकि पिछले कुछ वर्षों से काफी समस्याओं का सामना कर रही है क्योंकि इस कंपनी का ज्यादातर माल विदेश में बिकता है और उस में रिसेशन होने के कारण कंपनी के बिजनेस ग्रोथ में तेजी देखने को नहीं मिल रही है।

कैसे हैं फाइनेंशियल

इस साल सितंबर 2024 में कंपनी का क्वार्टर देखे तो 1713 करोड रुपए की सेल्स रही और इनका नेट प्रॉफिट करीब 83 करोड रुपए के आसपास नजर आ रहा है सालाना दर से कंपनी की सेल्स देखे तो बढ़ोतरी दिख रही है परंतु क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स या इतनी रुचि लेते नजर नहीं आ रहे हैं हालांकि माइनर कैटेगरी में धीरे-धीरे अपनी होल्डिंग को बढ़ा रहे हैं उनकी होल्डिंग यहां 3% से भी काम की है प्रमोटर होल्डिंग 73% है जो काफी अच्छी बात निकाल कर आती है लेकिन क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स यहां होते तो सोने पर सुहागा होता।

वैसे तो अभी के समय में भी इसने पिछले 5 वर्षों में करीब 407 परसेंट का रिटर्न दिया है साल 2020 में यह स्टॉप ₹5 का था और करीब 64 रुपए तक का प्राइस इसमें तय किया था इस स्मॉल कैप कंपनी के अध्यक्ष राजेंद्र गुप्ता जी हैं जो आने वाले भविष्य के लिए नए-नए सेक्टर में इन्वेस्टमेंट कर रहे हैं और कंपनियां एफएमसीजी में भी अपना हाथ आजमाने में लग चुकी है धीरे-धीरे आने वाले भविष्य में ट्राइडेंट ग्रुप और तेजी से आगे बढ़ने वाला है और इस सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए मध्य प्रदेश में कंपनी के द्वारा एक डेवलपमेंट भी किया गया जहां ईस्ट टेस्ट स्ट्रक्चर सेक्टर में चीफ मिनिस्टर मध्य प्रदेश के मोहन यादव जी से कंपनी के अध्यक्ष के द्वारा मुलाकात की गई।

READ ALSO :

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में