Unimech Aerospace IPO GMP: यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ 23 दिसंबर को सदस्यता के लिए खुलेगा और 26 दिसंबर को बंद होगा। यह आईपीओ लिस्टिंग के पहले ही दिन निवेशकों को 60 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दे सकता है। आइए इस आईपीओ के बारे में विस्तार से जानते हैं।
Unimech Aerospace IPO Date
अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे तो यह अच्छा मौका है। यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ सोमवार 23 दिसंबर, 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और निवेशक इस आईपीओ में गुरुवार, 26 दिसंबर 2024 तक बोली लगा सकते है। यूनिमेक एयरोस्पेस कंपनी इस आईपीओ के जरिए 500 करोड़ रुपए जुटाएगी।
यूनिमेक एयरोस्पेस कंपनी 250 करोड़ रुपए के 0.32 करोड़ नए शेयर जारी करेगी। जबकि 250 करोड़ रुपए के 0.32 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए जाएंगे।
Unimech Aerospace IPO Price Band
यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ का प्राइस बैंड 745 से 785 प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लोट साइज 19 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,915 रुपए का निवेश करना होगा।
Unimech Aerospace IPO Allotment
यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ शुक्रवार 27 सितंबर 2024 को अलॉट किया जाएगा। जैसा कि हम सभी जानते हैं आईपीओ में निवेश करने वाले सभी निवेशकों को आईपीओ अलॉट नहीं होता है, परंतु जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट हो जाएगा उन्हें सोमवार, 30 दिसंबर, 2024 को शेयर दिए जाएंगे और जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट नहीं होगा उन्हें भी उसी दिन रिफंड कर दिया जाएगा।
Unimech Aerospace IPO Listing
यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई ओर एनएसई पर मंगलवार, 31 दिसंबर, 2024 को होगी।
यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ में 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए, 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और 15% हिस्सा गैर संस्थागत निवेशक के लिए आरक्षित किया गया है।
Unimech Aerospace IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार Unimech Aerospace IPO GMP आज 425 रुपए पर है। इसका मतलब यह है की यूनिमेक एयरोस्पेस आईपीओ में लिस्टिंग के पहले ही दिन निवेशकों को 54.14% का मुनाफा हो सकता है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 1210 रुपए पर हो सकती है।
कंपनी के प्रमोटर
अनिल कुमार पी, रामकृष्ण कामोझला, मणि पी, रजनीकांत बलरामन और प्रीतम एसवी कंपनी के प्रमोटर है।
आईपीओ का उद्देश्य
यूनिमेक एयरोस्पेस कंपनी आईपीओ से जुटाए गए फंड का उपयोग निम्नलिखित उद्देश्यों को पूरा करने के लिए करेंगी।
- नई मशीनरी और उपकरणों के खरीद के लिए
- कंपनी के कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए
- सहायक कंपनी में निवेश करने के लिए और
- सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्य को पूरा करने के लिए।
कंपनी के बारे में
यूनिमेक एयरोस्पेस लिमिटेड कंपनी की स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी। यह कंपनी एयरोइंजन और एयरफ्रेम उत्पादन के लिए मैकेनिक असेंबली, इलेक्ट्रोनिक सिस्टम और घटकों जैसे जटिल उपकरण का निर्माण करती है।
read more:
- SJVN Ltd के Stock में आ सकती हैं बड़ी गिरावट जाने मुख्य कारण !
- Energy Sector के इस स्टॉक में आई 10% की भारी गिरावट, ये है कारण ..
- इस PSU Stock पर हुई Orders की बरसात, 5 दिनों में मिले 4 बड़े ऑर्डर, ताबड़तोड़ कमाई का मौका!
- ये ₹25 का Penny Stock बना Suzlon, पैसा होगा डबल, शेयर पर रखें नजर
- Suzlon Energy को लेकर ये क्या कह दिया मार्केट एक्सपर्ट ने? अब क्या करें निवेशक Buy, Sell Or Hold ?
- ₹20 से कम इस Penny Stock ने निवेशकों को किया मालामाल, गिरते बाजार में भी लगा अपर सर्किट!
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।