Upcoming IPO: केवल 2 ही दिन में आ रहे है 9 बड़े आईपीओ, जानें कौनसा आईपीओ देगा बंपर रिटर्न!

Upcoming IPO: नवंबर और दिसंबर का महीना आईपीओ के लिहाज से काफी व्यस्त रहा है। बहुत सी कंपनियां शेयर बाजार में लिस्ट हुई है जिन्होंने निवेशकों का बंपर रिटर्न दिया है। 19 और 20 दिसंबर को केवल 2 ही दिन में 9 बड़े आईपीओ आ रहे हैं जो की निवेशकों को बंपर रिटर्न दे सकते हैं।

Upcoming IPO

अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करने के बारे में सोच रहे थे तो यह आपके पास सुनहरा मौका है क्योंकि एक या दो नहीं बल्कि 9 आईपीओ खुलने जा रहे हैं वह भी आने वाले दो दिनों में। इनमें से 6 आईपीओ 19 दिसंबर, 2024 को खुलेंगे और तीन आईपीओ 20 दिसंबर, 2024 को खुलेंगे। इन IPOs के नाम है-

  • Transrail lighting IPO
  • Sanathan Textiles IPO
  • DAM Capital Advisors IPO
  • Mamata Machinery IPO
  • Newmalayalam Steel IPO
  • Concord Enviro Systems IPO
  • Ventive Hospitality IPO
  • Senores Pharmaceuticals IPO
  • Carraro india IPO

Transrail lighting IPO

ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ के जरिए कंपनी 838.91 करोड़ रुपए जुटाएगी। ट्रांसरेल लाइटिंग आईपीओ 19 दिसंबर 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 23 दिसंबर 2024 को बंद होगा। यह आईपीओ 27 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होगा। Transrail lighting IPO GMP 136 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि यह आईपीओ 31% से ज्यादा का प्रॉफिट दे सकता है। आईपीओ का प्राइस बैंड 410 रुपए से 332 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।

Sanathan Textiles IPO

सनातन टेक्सटाइल आईपीओ 19 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 23 दिसंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 550 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। आईपीओ का प्राइस बैंड 305 रुपए से 321 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। Sanathan Textiles IPO GMP ₹30 पर है। इस हिसाब से यह आईपीओ निवेशकों को 10% का रिटर्न दे सकता है।

DAM Capital Advisors IPO

डी ए एम कैपिटल एडवाइजर्स आईपीओ 19 दिसंबर को खुलेगा और 23 दिसंबर को बंद होगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 269 रुपए से 283 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ की लिस्टिंग 27 दिसंबर को एनएसई और बीएसई पर होगी और कंपनी इस आईपीओ के जरिए 840 करोड़ रुपए जुटाएगी। DAM Capital Advisors IPO GMP 135 रुपए पर है। इस हिसाब से यह आईपीओ लिस्टिंग के दिन 48% का रिटर्न दे सकता है।

Mamata Machinery IPO

ममता मशीनरी आईपीओ 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक खुला रहेगा। इस आईपीओ के जरिए कंपनी 179.39 करोड रुपए जुटाएगी। आईपीओ का प्राइस बैंड ₹230 से 243 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। Mamata Machinery IPO GMP ₹150 पर है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ में निवेशकों को लिस्टिंग के पहले ही दिन 61.73 प्रतिशत का मुनाफा हो सकता है।

Newmalayalam Steel IPO

न्यूमलयालम स्टील आईपीओ 19 दिसंबर को सदस्यता के लिए खुलेगा और 23 दिसंबर को बंद होगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड ₹85 से ₹90 प्रति शेयर तय किया गया है। न्यूमलयालम स्टील कंपनी इस आईपीओ के जरिए 41.76 करोड़ रुपए जुटाएगी। Newmalayalam Steel IPO GMP आज 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीएल ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग ₹90 रुपए पर हो सकती है।

Concord Enviro Systems IPO

कनकॉर्ड एनवायरो आईपीओ 19 दिसंबर को सदस्यता के लिए खुलेगा और 23 दिसंबर को बंद होगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 665 से 701 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। Concord Enviro Systems  कंपनी आईपीओ के जरिए 500.33 करोड़ रुपए जुटाएगी और इस आईपीओ की लिस्टिंग 27 दिसंबर को बीएसई और एनएसई पर होगी।Concord Enviro Systems IPO GMP आज 0 रुपए पर है।

Ventive Hospitality IPO

Ventive Hospitality IPO 20 दिसंबर को खुलेगा और 24 दिसंबर को बंद होगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 610 रुपए से 643 रुपए किया गया है। यह हॉस्पिटैलिटी सेक्टर की कंपनी है जो मुख्य रूप से भारत और मालदीप में व्यवसाय और छुट्टियां बिताने के लिए लग्जरी पेशकश करती है। बेंटिव हॉस्पिटैलिटी आईपीओ की लिस्टिंग 30 दिसंबर को होगी और Ventive Hospitality IPO GMP आज 0 रुपए पर है।

Senores Pharmaceuticals IPO

सेनोरेस फार्मास्यूटिकल्स का आईपीओ 20 दिसंबर को खुलेगा और 24 दिसंबर को बंद होगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 372 से 391 प्रति शेयर तय किया गया है। Senores Pharmaceuticals IPO GMP आज 125 रुपए पर है इसका मतलब यह है कि यह आईपीओ 32% का मुनाफा दे सकता है।

Carraro india IPO

कैरेरो इंडिया का आईपीओ 20 दिसंबर को खुलेगा और 24 दिसंबर को बंद होगा। इसका प्राइस बैंड 668 रुपए से 704 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 704 रुपए पर हो सकती है।

https://apanikhabr.in/va-tech-wabag-share-very-down-today/

Read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment