Upcoming IPO: साल 2025 आईपीओ के लिए रिकॉर्ड तोड़ने वाला साल बन सकता है क्योंकि 90 से ज्यादा कंपनियों ने ड्राफ्ट दाखिल किए है। साल 2024 में आईपीओ के लिहाज से काफी व्यस्त रहा था, आईपीओ के जरिए पिछले साल निवेशकों ने दमदार कमाई की है और इस साल भी निवेशक आईपीओ से मालामाल होने वाले हैं।
Upcoming IPO
जी बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार, एक बड़ी खबर सामने आई है मजबूत बुनियादी बातों और लचीली अर्थव्यवस्था की वजह से भारतीय इक्विटी बाजार में आईपीओ के लिए एक और रिकॉर्ड तोड़ने वाला साल देखने को मिल सकता है। देश में अब तक सभी क्षेत्रों में फंडराइजिंग एक्टिविटी व्यापक रही है। कोटक इन्वेस्टमेंट बैंकिंग की रिपोर्ट के अनुसार भू राजनीतिक जोखिम और बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू निवेश में लचीलापन देखा गया है।
2024 में 301 कंपनियां हुई थी लिस्ट
वर्ष 2024 में कुल 301 कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी जिसमें से 90 मेंनबोर्ड और 178 कंपनियां एसएमई थी, वहीं 33 कंपनियों की डायरेक्ट लिस्टिंग हुई है। इसमें हुंडई मोटर इंडिया का आईपीओ सबसे बड़ा रहा था।
निवेश बैंक के अनुसार पिछले साल 500 मिलियन डॉलर के 30 से अधिक सौदो के साथ अलग-अलग प्रोडक्ट्स में सौदो का आकार लगातार बढ़ रहा है। बहुराष्ट्रीय कंपनियां अपनी सहायक कंपनियों को भारतीय शेयर बाजार में पहली बार लिस्ट कर भारत को लिस्टिंग डेस्टिनेशन के रूप में पसंद करती है। पिछले साल कम से कम 91 मेंनबोर्ड कंपनियों ने सार्वजनिक रूप से लगभग 1.60 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे।
LG Electronics India limited ने दाखिल किया ड्राफ्ट
वर्ष 2024 में दिसंबर की शुरुआत में ही दक्षिण कोरिया कंपनी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड ने आईपीओ के लिए भारतीय शेयर बाजार संचालक के पास एक ड्राफ्ट दाखिल किया है। अप्रैल या मई में प्रस्तावित इस पेशकश से 1.3 बिलियन डॉलर तक जुटाने की उम्मीद है। पिछले साल भारतीय बाजार अस्थिर रहे, सितंबर में निफ्टी 26,250 और बीएसई सेंसेक्स 85,900 को पार कर गया और दोनों इंडेक्स ने ही वर्ष 2024 की शुरुआत में लगभग 21% की बढ़त हासिल की, परंतु अब 2025 की शुरुआत में बाजार में गिरावट देखने को मिल रही है।
90 से अधिक कंपनियों ने दाखिल किया DRHP
जानकारी मिली है कि 90 से अधिक कंपनियों ने पहले ही बाजार नियामक सेबी के पास अपना ड्राफ्ट हेरिंग रेड प्रोस्पेक्ट दाखिल कर दिया है। कोटक सिक्योरिटीज के अनुसार भारत की आर्थिक स्थिति अच्छी बनी हुई है, जिसमें सॉलिड ग्रोथ, बीओपी आउटलुक और मैनेज किए जाने वाला राजकोषीय और मुद्रास्फीति आउटलुक शामिल है।
read more
- Adani Wilmar Share Price: अदानी ग्रुप पर आया बड़ा अपडेट, 7% लूढ़का शेयर, Buy Sell Or Hold?
- 1000 रुपए के पार जाएगा Tata Group का यह स्टॉक, एक्सपर्ट ने दी बाय रेटिंग, नाम…
- Laxmi Dental IPO ने खुलने से पहले जुटाए 314 करोड़ रुपए, जानें आप कब लगा सकते हैं बोली
- Indian Railway PSU पर आई बड़ी खबर, शेयर में आ सकती है तूफानी तेजी! बाजार खुलने पर रखें नजर
- इस PSU Stock में आई 5 सालों की सबसे बड़ी गिरावट, एक हफ्ते में लुढ़का 16%, क्या आगे भी जारी रहेगी गिरावट?
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।