पैसे रखें तैयार, कल से खुल रहे हैं ये 2 IPO, होगी ताबड़तोड़ कमाई?

Upcoming IPO This Week: 2025 में बहुत सी कंपनियां शेयर बाजार में अपना आईपीओ ला रही है। उनमें से कुछ कंपनियां ऐसी है जो कि निवेशकों को बंपर रिटर्न दे सकती है। आज हम दो कंपनियों के बारे में बात कर रहे हैं जो कि अपना आईपीओ लेकर आ रही है। एक्सपर्ट ने इसके लिए निवेशकों को पैसे तैयार रखने की सलाह दी है।

Upcoming IPO This Week

2025 अभी शुरू ही हुआ है कि 17 कंपनियों ने अपने आईपीओ लॉन्च कर दिया है। उनमें से दो कंपनियों के बारे में आज हम बात कर रहे हैं, जिसका आईपीओ अभी खुलने वाला है, बाकी 15 कंपनियों का आईपीओ खुल चुका है और उनमें से कई कंपनियों की अभी लिस्टिंग होने वाली है।

Kabra Jewels IPO

अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं या निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर है क्योंकि आज हम ऐसी दो कंपनियों की बात कर रहे हैं जिसका आईपीओ कल से खुलने वाला है।

काबरा ज्वेल्स आईपीओ 15 जनवरी 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 17 जनवरी 2025 को बंद होगा। काबरा ज्वेल्स कंपनी इस आईपीओ के जरिए 40 करोड रुपए जूटाएगी और कंपनी द्वारा आईपीओ में 31.25 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

काबरा ज्वेल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 121 से 128 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 1,28,000 का निवेश करना होगा वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लोट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 256000 का निवेश करना होगा।

काबरा ज्वेल्स आईपीओ सोमवार 20 जनवरी को अलॉट किया जाएगा और बुधवार 22 जनवरी को एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा। काबरा ज्वेल्स कंपनी सोने, हीरे और चांदी के आभूषण बनती है।

Kabra jewels IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार काबरा ज्वेल्स आईपीओ जीएमपी 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 128 रुपए पर हो सकती है।

Rikhav Securities IPO

रिखव सिक्योरिटीज आईपीओ 15 जनवरी 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 17 जनवरी 2025 को बंद होगा। रिखव सिक्योरिटीज कंपनी इस आईपीओ के जरिए 88.82 करोड रुपए जूटाएगी। इस आईपीओ में 17.20 करोड रुपए के 20 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए जाएंगे और 71.62 करोड़ रुपए के 83.28 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।

रिखव सिक्योरिटीज आईपीओ सोमवार 20 जनवरी को अलॉट किया जाएगा और बुधवार 22 जनवरी को BSE और SME पर लिस्ट होगा। रिखव सिक्योरिटीज भारत में एक वित्तीय सेवा कंपनी है, जो ब्रोकरेज, निवेश और बैंकिंग सेवाएं प्रदान करती है।

Rikhav Securities IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार रिखव सिक्योरिटीज आईपीओ जीएमपी 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 86 रुपए पर हो सकती है।

https://apanikhabr.in/energy-stock-waaree-renewables-share-price/

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment