Upcoming IPO This Week: 2025 में बहुत सी कंपनियां शेयर बाजार में अपना आईपीओ ला रही है। उनमें से कुछ कंपनियां ऐसी है जो कि निवेशकों को बंपर रिटर्न दे सकती है। आज हम दो कंपनियों के बारे में बात कर रहे हैं जो कि अपना आईपीओ लेकर आ रही है। एक्सपर्ट ने इसके लिए निवेशकों को पैसे तैयार रखने की सलाह दी है।
Upcoming IPO This Week
2025 अभी शुरू ही हुआ है कि 17 कंपनियों ने अपने आईपीओ लॉन्च कर दिया है। उनमें से दो कंपनियों के बारे में आज हम बात कर रहे हैं, जिसका आईपीओ अभी खुलने वाला है, बाकी 15 कंपनियों का आईपीओ खुल चुका है और उनमें से कई कंपनियों की अभी लिस्टिंग होने वाली है।
Kabra Jewels IPO
अगर आप भी किसी आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं या निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं तो आप एकदम सही जगह पर है क्योंकि आज हम ऐसी दो कंपनियों की बात कर रहे हैं जिसका आईपीओ कल से खुलने वाला है।
काबरा ज्वेल्स आईपीओ 15 जनवरी 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 17 जनवरी 2025 को बंद होगा। काबरा ज्वेल्स कंपनी इस आईपीओ के जरिए 40 करोड रुपए जूटाएगी और कंपनी द्वारा आईपीओ में 31.25 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।
काबरा ज्वेल्स आईपीओ का प्राइस बैंड 121 से 128 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है। आईपीओ का लाॅट साइज 1000 शेयर का है। रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 1,28,000 का निवेश करना होगा वहीं गैर संस्थागत निवेशकों के लिए कम से कम लोट साइज दो लाॅट का है, जिसके लिए उन्हें 256000 का निवेश करना होगा।
काबरा ज्वेल्स आईपीओ सोमवार 20 जनवरी को अलॉट किया जाएगा और बुधवार 22 जनवरी को एनएसई और एसएमई पर लिस्ट होगा। काबरा ज्वेल्स कंपनी सोने, हीरे और चांदी के आभूषण बनती है।
Kabra jewels IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार काबरा ज्वेल्स आईपीओ जीएमपी 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 128 रुपए पर हो सकती है।
Rikhav Securities IPO
रिखव सिक्योरिटीज आईपीओ 15 जनवरी 2025 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 17 जनवरी 2025 को बंद होगा। रिखव सिक्योरिटीज कंपनी इस आईपीओ के जरिए 88.82 करोड रुपए जूटाएगी। इस आईपीओ में 17.20 करोड रुपए के 20 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी किए जाएंगे और 71.62 करोड़ रुपए के 83.28 लाख नए शेयर जारी किए जाएंगे।
रिखव सिक्योरिटीज आईपीओ सोमवार 20 जनवरी को अलॉट किया जाएगा और बुधवार 22 जनवरी को BSE और SME पर लिस्ट होगा। रिखव सिक्योरिटीज भारत में एक वित्तीय सेवा कंपनी है, जो ब्रोकरेज, निवेश और बैंकिंग सेवाएं प्रदान करती है।
Rikhav Securities IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार रिखव सिक्योरिटीज आईपीओ जीएमपी 0 रुपए पर है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ ने अभी ग्रे मार्केट में कारोबार करना शुरू नहीं किया है। इस हिसाब से आईपीओ की लिस्टिंग 86 रुपए पर हो सकती है।
read more
- Adani Wilmar Share Price: अदानी ग्रुप पर आया बड़ा अपडेट, 7% लूढ़का शेयर, Buy Sell Or Hold?
- 1000 रुपए के पार जाएगा Tata Group का यह स्टॉक, एक्सपर्ट ने दी बाय रेटिंग, नाम…
- Suzlon, IREDA सहित ये 5 स्टॉक बनने वाले हैं रॉकेट, 33% का मिलेगा ताबड़तोड़ रिटर्न, आज ही करें Buy
- Laxmi Dental IPO ने खुलने से पहले जुटाए 314 करोड़ रुपए, जानें आप कब लगा सकते हैं बोली
- Indian Railway PSU पर आई बड़ी खबर, शेयर में आ सकती है तूफानी तेजी! बाजार खुलने पर रखें नजर
- इस PSU Stock में आई 5 सालों की सबसे बड़ी गिरावट, एक हफ्ते में लुढ़का 16%, क्या आगे भी जारी रहेगी गिरावट?
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।