Ventive Hospitality IPO: वेंटिव आईपीओ का आज मंगलवार 24 दिसंबर को आखिरी दिन है यानी कि आज इस आईपीओ में आप निवेश कर सकते हैं और यह आईपीओ गुरुवार 26 दिसंबर को अलॉट किया जाएगा। अगर आपको वेंटिव हॉस्पिटैलिटी आईपीओ अलॉट हो जाता है तो आपको जबरदस्त प्रॉफिट हो सकता है। आइए इसके प्राइस बैंड और जीएमपी के बारे में जानते हैं।
वेटिंव हॉस्पिटैलिटी आईपीओ का आज है आखिरी दिन
वेंटिव हॉस्पिटैलिटी आईपीओ शुक्रवार 20 दिसंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और आज 24 दिसंबर इसका आखिरी दिन है। आज शाम 5:00 बजे तक निवेशक इस आईपीओ में निवेश कर सकते हैं। अगर आप भी इस आईपीओ में निवेश करना चाहते हैं तो यह एक बहुत ही अच्छा आईपीओ है।
वेंटिव हॉस्पिटैलिटी कंपनी इस आईपीओ के जरिए 1600 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है और कंपनी इस आईपीओ में 2.49 करोड़ नए शेयर जारी करेगी।
Ventive Hospitality IPO Price
वेंटिव हॉस्पिटैलिटी आईपीओ का प्राइस बैंड 610 रुपए से 643 प्रति शेयर तय किया गया है। इस आईपीओ का लाॅट साइज 23 शेयर का है, रिटेल निवेशकों को इस आईपीओ में कम से कम 14,789 रुपए का निवेश करना होगा।
Ventive Hospitality IPO Allotment Date
वेंटिव हॉस्पिटैलिटी आईपीओ गुरुवार 26 दिसंबर 2024 को अलॉट किया जाएगा। जिन निवेशकों को यह आईपीओ आलोट हो जाएगा उन्हें शुक्रवार 27 दिसंबर को शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे और वहीं जिन निवेशकों को आईपीओ अलॉट नहीं होगा उन्हें भी उसी दिन रिफंड कर दिया जाएगा।
वेंटिव हॉस्पिटैलिटी आईपीओ लिस्टिंग
वेंटिव हॉस्पिटैलिटी आईपीओ की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर सोमवार, 30 दिसंबर, 2024 को होगी। वेंटिव हॉस्पिटैलिटी आईपीओ का आज आखिरी दिन है और यह आईपीएल 2.63 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।
Ventive Hospitality IPO GMP
इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार, वेंटिव हॉस्पिटैलिटी आईपीओ जीएमपी आज ₹60 पर है। इसका मतलब यह है कि इस आईपीओ में निवेशकों को लिस्टिंग के पहले ही दिन 10% का प्रॉफिट हो सकता है। इस हिसाब से यह आईपीओ 703 रुपए पर लिस्ट हो सकता है।
वेंटिव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड के बारे में
वेंटिव हॉस्पिटैलिटी लिमिटेड कंपनी की स्थापना फरवरी 2002 में हुई थी। यह कंपनी मुख्य रूप से लग्जरी होटल्स और रिजॉर्ट को विकसित करने और उसको मैनेजमेंट करने का काम करती है। कंपनी के होटल पुणे और बेंगलुरु जैसे प्रमुख क्षेत्र, मालदीप जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों और वाराणसी जैसे महत्वपूर्ण आध्यात्मिक और सांस्कृतिक केंद्रो में स्थित है।
Read more:
- 7₹ का Penny Stock कर रहा है बर्बाद क्या अगला Suzlon Energy बनने वाला है ?
- बड़ी खबर! शनिवार को भी खुला रहेगा शेयर बाजार, जानें क्या आप भी कर पाएंगे ट्रेडिंग?
- ऑर्डर के दम पर दौड़ेगा ये Railway PSU Stock, रखें नजर, होगी ताबड़तोड़ कमाई!
- इस Stock में ट्रेडिंग पर लगी रोक, सामने आया हैरान करने वाला मामला, ये है कारण…
- Mamata Machinery IPO: ग्रे मार्केट में मची धूम, 107 % का होगा जबरदस्त प्रॉफिट, अभी भी है मौका!
- Zomato Share में धुआंधार तेजी के संकेत! निवेशकों का पैसा होगा डबल, जोमैटो पहली बार BSE सेंसेक्स में होगा शामिल
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।