Vijay Kedia का Mid Cap Stock भाग रहा है तेजी से निवेशक हुए फिदा 1 साल में किया मालामाल।

Date
Vijay Kedia का Mid Cap Stock भाग रहा है तेजी से निवेशक हुए फिदा 1 साल में किया मालामाल।
---Advertisement---

भारतीय शेयर बाजार की दिग्गज निवेशक और चर्चित श्रीमान विजय केडिया जी का पोर्टफोलियो का एक ऐसा स्टॉक जो इन दिनों लगातार तेजी दिख रहा है और आज के दिन भी 8% से ज्यादा की तेजी इस कंपनी के द्वारा दिखाई गई है आप भी उत्सुक होंगे इसके बारे में जानने के लिए फाइनेंशियल फंडामेंटल को समझने का प्रयास करना चाहते होंगे कंपनी की ग्रोथ डिविडेंड फेस वैल्यू को देखना चाहते होंगे देखते हैं अच्छे से।

Vijay Kedia वैसे तो अपने पोर्टफोलियो को लेकर भारतीय बाजार में काफी सक्रिय है और चर्चित भी बने रहते हैं आज हम उनके पोर्टफोलियो के एक ऐसे स्टॉक के बारे में बात करने वाले हैं जिसका नाम है Precision Camshafts Ltd यह स्टॉक पिछले 1 वर्ष में करीब 44% का रिटर्न प्रदान कर चुका है और 5 वर्षों में तगड़ा रिटर्न देते हुए निवेशकों के बीच करीब 856 परसेंट का रिटर्न दिया है किसी निवेशक ने 5 वर्ष पहले यहां एक लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट किया होता तो आज उसके 956000 से ज्यादा बन गए होते।

Precision Camshafts Ltd के फंडामेंटल

इस कंपनी की शुरुआत साल 1992 में हुई थी जहां यह कंपनी अपने प्रोडक्ट को मैन्युफैक्चरिंग करके डेढ़ सौ से ज्यादा वेरिएंट के साथ पैसेंजर व्हीकल ट्रैक्टर लाइट कमर्शियल व्हीकल लोकोमोटिव इंजन एप्लीकेशन सेगमेंट में बेच रही है भारत ही नहीं विदेश में भी इसके प्रोडक्ट की डिमांड बनी रहती है जैन का मार्केट कैप 3348 करोड रुपए का है शेयर प्राइस करीब 352 रुपए का है यह कंपनी काफी अच्छा डिविडेंड अमाउंट भी प्रदान कर रही है जो करीब 0.28 परसेंट का है फेस वैल्यू ₹10 की बनी हुई है बुक वैल्यू ₹79 से ज्यादा की है और ROE इस कंपनी का 3% से ज्यादा बना हुआ है

सेल्स देखे तो सालाना दर्द से एक मेंटेन रेस्ट में बनी हुई है नेट प्रॉफिट भी काफी अच्छा है इस साल मार्च 2024 के दाता के अनुसार 1031 करोड रुपए की सेल सही जानकारी नेट प्रॉफिट करीब 40 करोड रुपए है प्रमोटर होल्डिंग 65% से ज्यादा है क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल सिया इतनी ज्यादा इच्छुक नजर नहीं आ रहे हैं जिस वजह से बड़ी होल्डिंग इस कंपनी में क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल्स की नहीं दिख रही है।

Precision Camshafts Ltd के कुछ जरूरी बिंदु

इस कंपनी के जरूरी बिंदुओं पर नजर डाली जाए तो देखा जा सकता है जैन इस कंपनी में शेयर बाजार के दिग्गज निवेशक और एक्सपर्ट विजय केडिया जी अपनी होल्डिंग बनाते हुए दिख रहे हैं तो कहीं ना कहीं एक पॉजिटिव भी तो इस कंपनी की तरफ आता है लेकिन कुछ चीज और भी देखनी हो जाती है क्योंकि सबका शेयर बाजार में निवेश करने का जोखिम और तरीका अलग होता है क्योंकि आप किसी जोखिम के साथ निवेश की रणनीति बना रहे हैं

वह आपके लिए अति आवश्यक रहने वाला है इस कंपनी की सेल्स ग्रोथ 5 वर्षों में अच्छी नहीं दिखाई दे रही है और यह अपनी बुक वैल्यू से चार गुना ज्यादा पर स्टॉक अभी भी ट्रेड करता दिख रहा है बाकी आप विस्तार से अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेते हुए निवेश की एक अच्छी रणनीति के साथ इस कंपनी में सही डिसीजन के लिए आगे बढ़ते दिखाई दे सकते हैं और एक अच्छे कंटेंट को पढ़ने के लिए हमसे जुड़े रहने का विचार अवश्य मन में बनाए रखें।

READ ALSO :

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Stock Market Spin Wheel

Stock Market Spin Wheel

Click the button to spin the wheel and get a random stock symbol!

SUZLON
TATA POWER
TRIDENT
VODAFONE IDEA
BAJAJ AUTO
HERO

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में