Waaree Energies Share Price: वारी एनर्जीज ने गुरुवार 30 जनवरी को तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। वारी एनर्जीज का मुनाफा चार गुना बढ़ गया है और आज कंपनी के शेयर में 10% का जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है।
Waaree Energies Q3 Results
वारी एनर्जी लिमिटेड कंपनी ने 30 जनवरी 2025 यानी की कल फाइनेंशियल ईयर 2025 की तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। अक्टूबर दिसंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर चार गुना बढ़कर 493 करोड़ रुपए हो गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 124.5 करोड रुपए था। कंपनी के शेयर में आज शुक्रवार को 10.40% की जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।
दिसंबर तिमाही में वारी एनर्जी का रेवेन्यू पिछले साल की तुलना में 116% बढ़कर 3457 करोड़ रुपए हो गया है। यह संख्या पिछले साल की समान तिमाही में दर्ज 1596 करोड़ रुपए से कहीं ज्यादा अधिक है। वारी एनर्जी के पास आज की तारीख में 50,000 करोड़ रुपए की 26.5 गीगावॉट की ऑर्डर बुक है।
क्या कहा कंपनी ने?
वारी एनर्जी कंपनी ने कहा है कि एनर्जी ट्रांजिशन कंपनी के रूप में, हम अपार अवसर देखते हैं और नए कारोबारी सेक्टर में प्रवेश करने के लिए अच्छी स्थिति में है। हमारा सोलर कारोबार मजबूत बना हुआ है और हम एनर्जी स्टोरेज सिस्टम ग्रीन हाइड्रोजन इनवर्टर और रिन्यूएबल इंफ्रा के निकटता में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं।
वारी एनर्जीज के पूर्णकालिक निदेशक और सीईओ अमित पैठंकर ने कहां है कि इस क्षेत्र में गति पहले से कहीं अधिक मजबूत है और हम इसका फायदा उठाने के लिए अच्छी स्थिति में है। वारी एनर्जीज 12 गीगावॉट की कुल स्थापित क्षमता के साथ सौर पीवी मॉड्यूल का एक भारतीय निर्माता है। इसके प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में सोलर एनर्जी प्रोडक्ट शामिल हैं जिनमें पीवी माड्यूल जैसे मल्टीक्रिस्लाइन मॉड्यूल शामिल है- मेनोक्रिस्टलाइन मॉड्यूल और टाॅपकाॅन माड्यूल।
Waaree Energies Share Performance
जबरदस्त तिमाही नतीजे के बाद आज शुक्रवार को वारी एनर्जिज के स्टॉक में तगड़ा उछाल देखने को मिला है। वारी एनर्जीज का स्टॉक 9.7% की बढ़त के साथ 2407.25 रुपए पर कारोबार कर रहा है। वारी एनर्जीज का 52 वीक हाई 3743 रुपए और 52 वीक लो 2026 रुपए रहा है।
वारी एनर्जी के शेयर पिछले साल अक्टूबर में शेयर बाजार में लिस्ट हुए थे। कंपनी का आईपीओ का प्राइस बैंड 1427 से 1503 रुपए प्रति शेयर था। कंपनी के शेयरों की शानदार शुरुआत हुई थी, वारी एनर्जी के शेयर 66.3% के प्रीमियर के साथ ₹2500 पर लिस्ट हुए थे।
read more
- Suzlon Energy और Inox Wind मचा रहे हैं धमाल, 19% की आई बंपर तेजी, जाने अगला टारगेट प्राइस
- निवेशकों को लगा तगड़ा झटका, ITC Hotels लिस्ट होते ही लुढ़का 34%, डूब गए निवेशकों के पैसे! क्या करें निवेशक?
- Kaynes Technology Share Price: Q3 में हुआ जबरदस्त मुनाफा, स्टॉक में 9% का तगड़ा उछाल, होगा पैसा डबल?
- Suzlon Energy Q3 Results: तिमाही नतीजों में 91% बढ़ा मुनाफा,कल शेयर में होगा बड़ा धमाल!
- Denta Water Infra Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
- Malpani Pipes IPO: पहले ही दिन होगा 28% का जबरदस्त मुनाफा, प्राइस बैंड ₹85-₹90
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।