Waaree Renewables Share Price : पिछले कुछ समय से वारी रिन्यूएबल एनर्जी के स्टॉक में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं ग्रीन एनर्जी सेक्टर में काम कर रही यह कंपनी काफी तेजी से अपने व्यापार को प्रदर्शित करने में लगी हुई है और कहीं तक सफल भी रही है अभी के समय शेयर प्राइस करीब 951 रुपए के आसपास है स्टॉक 5 दिनों में करीब 27 परसेंट और 1 महीने में 32 परसेंट की गिरावट दिखा चुका है
6 महीने में 51% से ज्यादा गिरता हुआ भी दिखाई दिया है परंतु ओवरऑल 1 वर्ष का रिटर्न अभी भी 91% बना हुआ है 5 वर्षों में कंपनी के द्वारा करीब 29161 परसेंट का रिटर्न दिया गया है जो काफी तगड़ा रिटर्न है साल 2021 में यह स्टॉक करीब₹3 के आसपास था और अभी के समय 951 पर ट्रेड कर रहा है और 1157 रुपए तक का हाई भी लगा चुका है।
Waaree Renewables के मुख्य फंडामेंटल
यह कंपनी साल 1999 में शुरू हुई जो पावर जेनरेशन का कार्य करती है ग्रीन एनर्जी सेक्टर में रिन्यूएबल एनर्जी के माध्यम से अपनी सेवाएं दे रही है लार्जेस्ट कंपनी है यह जो इंटीग्रेटेड ग्रीन एनर्जी सेगमेंट में काफी तेजी से कम कर रही है कंपनी की इंडिया की लार्जेस्ट सोलर पैनल पावर प्रोडक्शन मैन्युफैक्चरिंग कैपेसिटी है जो करीब 12 गीगा वाट की है और इनका प्रोजेक्ट गुजरात में लगा हुआ है मार्केट केपीटलाइजेशन इस कंपनी का 9914 करोड रुपए का है और बुक वैल्यू करीब 30 रुपए के आसपास ट्रेड कर रही है कंपनी अपनी निवेशकों को डिविडेंड भी देती है
फेस वैल्यू ₹2 की बनी हुई है स्टॉक PE को देखा जा सकता है करीब 49 के आसपास का दिखाई दे रहा है इसके साथ ही ROE भी इनका 80 परसेंट के आसपास है कंपनी कौन सा रिजल्ट काफी अच्छे दिख रही है 5 वर्षों में प्रॉफिट ग्रोथ भी काफी बेहतरीन दिखाई दे रही है इसके साथ ही 10 वर्षों की सेल्स ग्रोथ भी काफी अच्छी है सितंबर 2024 क्वार्टर पर नजर डालें तो 524 करोड़ की सेल्स रही जिसमें नेट प्रॉफिट 54 करोड रुपए का है।
कैसे हैं Waaree Renewables के रेशों
कंपनी के रेशों देखे तो कंपनी का कैश कन्वर्जन साइकिल मार्च 2021 में नेगेटिव था मार्च 2022 में भी नेगेटिव रहा लेकिन मार्च 2023 और मार्च 2024 में पॉजिटिव हो चुका है वर्किंग कैपिटल भी धीरे-धीरे दोनों के साथ इंप्रूव करती दिख रही है कंपनी का कैश फ्लो देखे तो थोड़ा सा मजबूत दिखाई देने लगा है अगर असेट्स भी लगातार बढ़ रहे हैं हालांकि कंपनी की लायबिलिटी बढ़ रही है 10 वर्षों में कंपनी की कंपाउंड सेल्स ग्रोथ 111 परसेंट रही है और 3 वर्षों में करीब 385 परसेंट दिखाई दे रही है यही कंपाउंड प्रॉफिट ग्रोथ 3 वर्षों की 299 परसेंट है।
सौर ऊर्जा क्षेत्र में एक प्रमुख कंपनी है
जिस प्रकार सौर ऊर्जा का चलन भारत में काफी तेजी से बढ़ रहा है आने वाले भविष्य में इसकी काफी अच्छी ग्रोथ की संभावना है क्योंकि सरकार का एक मिशन है हर घर सोलर के तहत सरकार सोलर हर घर में लगवाना चाहती है जिससे बिजली का प्रभाव ट्रेडिशनल तरीके से प्रोडक्शन हो रही बिजली पर कम पड़े और ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा भी मिले जिससे हमारे नेचर को भी काफी फायदा होने वाला है और सरकार भी इस सेक्टर को बढ़ावा करने के लिए नई-नई स्कीम्स ला रही है।
Waaree Renewables Share Price की फ्यूचर ग्रोथ
भविष्य पर नजर डालें ग्रीन एनर्जी सेगमेंट तो काफी प्रभावशाली मजबूत आगे बढ़ता दिख रहा है इस सेक्टर में काफी अच्छा काम कर रही है मैनेजमेंट और मजबूत ऑर्डर बुक के साथ आगे बढ़ता है और नई नई डील करने में सहायक रहता है अच्छी टेक्नोलॉजी बनाते हुए अपने बैलेंस शीट को मेंटेन रखना है तो हो सकता है भविष्य के लिए स्टॉक अच्छी तेज़ी दिखाएं।
Compounded Profit Growth | |
---|---|
3 Years: | 180% |
TTM: | 100% |
Read more
- 1000 रुपए के पार जाएगा Tata Group का यह स्टॉक, एक्सपर्ट ने दी बाय रेटिंग, नाम…
- Suzlon, IREDA सहित ये 5 स्टॉक बनने वाले हैं रॉकेट, 33% का मिलेगा ताबड़तोड़ रिटर्न, आज ही करें Buy
- Laxmi Dental IPO ने खुलने से पहले जुटाए 314 करोड़ रुपए, जानें आप कब लगा सकते हैं बोली
- Sat Kartar Shopping Share Price Target 2025,2026,2027,2028,2029,2030,2040
- Indian Railway PSU पर आई बड़ी खबर, शेयर में आ सकती है तूफानी तेजी! बाजार खुलने पर रखें नजर
- इस PSU Stock में आई 5 सालों की सबसे बड़ी गिरावट, एक हफ्ते में लुढ़का 16%, क्या आगे भी जारी रहेगी गिरावट?
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।