Why market is down today : इसके कारण गिरा बाजार जाने तेजी कब आएगी ?

Date
Why market is down today
---Advertisement---

Why market is down today : आज का दिन 6 जनवरी 2024 भारतीय शेयर बाजार में सोमवार का काफी बेकार दिन रहा जहां निफ्टी करीब 400 अंकों के आसपास टूट गया और 1290 अंक सेंसेक्स भी टूटा हुआ दिखाई दिया जिस वजह से मार्केट में काफी ज्यादा खींचातानी और मुनाफा वसूली देखने को मिला इसका सबसे बड़ा कारण अभी चीन की तरफ से आई हुई रिपोर्ट और भारत में पाया गया बेंगलुरु में HMPV वायरस मुख्य रूप से बाजार की खबरों में प्रदर्शित किया जा रहा है जैसे ही इस वायरस की खबर बाजार में आई आज बाजार में इसे काफी गंदे तरीके से लिया जहां शेयर बाजार काफी ज्यादा गिरता हुआ दिखाई दिया इसके अलावा पीएसयू बैंकिंग स्टॉक्स भी काफी ज्यादा गिरावट के साथ नीचे बंद होते हुए दिखाई दे रहे हैं।

कितने मामले आ चुके हैं HMPV वायरस के

वैसे तो यह वायरस चीन में फैल रहा है लेकिन पिछले कुछ समय में भारत के अंदर तीन मामले दर्ज हो चुके हैं अब तक दो केस की तो पुष्टि की जा चुकी है और एक मामले को थोड़ा मिडिल रेंज में रखा गया है वायरस की इस खबर ने कर्नाटक में अपनी स्थिरता भी दिखा दिए जिसके कारण काफी ज्यादा अफरा तफरी बज रही है स्वास्थ्य मंत्रालय भी यहां पर सतर्क के साथ जागरूकता के लिए हर प्रयास कर रहा है हालांकि चीन में बताया जा रहा है इस संक्रमण का काफी बड़ा असर है और देश में कई इलाकों में काफी तेजी से फैल रहा है जिसमें लोगों को साथ से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Global Market का संदेश

जैसे ही यह खबर आई दुनिया भर के शेयर बाजारों में अफरा तफरी देखने को मिली ग्लोबल मार्केट कमजोरी के साथ अपने अच्छे संकेत प्रदर्शित करने में नाकाम रहे वही एशिया के मार्केट भी टूटे हुए दिखाई दिए जहां अमेरिकी डॉलर मजबूती के साथ आगे बढ़ता हुआ दिखाई दिया और क्रोध की कीमत में तेजी आना तो लाज भी था 2024 के बाद इस महीने में यह दम सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच चुके हैं जहां अलग-अलग ब्रोकरेज फॉर्म के एक्सपर्ट्स ने या कुछ गिरावट की और बिकवाली की भी सलाह दे डाली है हालांकि यह जानकारी आप तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन कोई निवेश की रणनीति से बिल्कुल भी ना समझे बाजार में माहौल बना हुआ है इसी बीच आप सोच समझकर एक निवेश की सही रणनीति के साथ आगे बढ़ सकते हैं जनवरी 2025 के महीने में आज 6th दिन है और विदेशी निवेशकों ने अपने पोर्टफोलियो में से करीब 4285 करोड रुपए की सेलिंग वाली कर दी है।

मार्केट कब तक संभालने वाला है

जिस प्रकार मार्केट काफी तेजी से बदल रहा है और संभालने की बात की जाए तो कुछ भी कहना संभव नहीं है क्योंकि दिसंबर का महीना भी कुछ खास नजर नहीं आया भारतीय शेयर बाजार के लिए मार्केट के टेक्निकल्स भी काफी कमजोर दिखाई दे रहे हैं वही जिओ जीत फाइनेंशियल सर्विसेज के मार्केट स्ट्रैटेजिक आनंद जी के द्वारा सपोर्ट लेवल्स भी प्रदर्शित किए गए हैं जहां 23260 से लेकर 23860 के जोन में सपोर्ट जय लेवल बताया गया है इसके अलावा बाजार में चल रही खींचातानी और इंडेक्स में कमजोरी इस बात का प्रदर्शन कर रही है एक मजबूत खबर बाजार को आगे बढ़ाने में काफी बड़ी सहायक रहने वाली है इसके लिए महत्वपूर्ण खबरों का आ जाता तो लाजिमी ही रहेगा बाजार की तेजी के पीछे।

IndexCurrent ValueChange (%)Change (Points)
Nifty 5023,616.05-1.62%-388.70
Sensex77,964.99-1.59%-1,258.12
India VIX15.65+15.58%N/A
Nifty 10024,404.60-1.91%N/A
Nifty LargeMidCap 25015,588.20-2.22%N/A
Gold Price₹78,873 (10 gm)-10N/A
Silver Price₹94,500 (1 kg)-10N/A

Read more :

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में