क्या Tata Power को टक्कर देगा यह EV Penny Stock हो रही चर्चा जाने क्या हैं नाम

Penny Stock : साल 2025 में इलेक्ट्रिक व्हीकल का दबदबा कायम रहने वाला है हर साल इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड बढ़ती जा रही है जिसकी आपूर्ति के लिए कुछ ना कुछ सरकार भी नहीं योजनाएं लाती ही रहती है इसके साथ ही जानेंगे इस स्टॉक के बारे में जो इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में कंपनी कम कर रही है और इसकी गाड़ी भी काफी चर्चित रहती है बाजार में समझेंगे इसके बारे में विस्तार से आखिर क्या है Penny Stock का नाम देखते हैं इसके फंडामेंटल्स को इसके साथ।

Penny Stock Update :RattanIndia Enterprises Limited के बारे में

अपने फ्लैगशिप व्यापार के साथ यह कंपनी आगे बढ़ रही है जो इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अपने व्यापार को बढ़ाने मिलेगी यह कंपनी का Main फोकस इलेक्ट्रिक व्हीकल इलेक्ट्रिक बाइक्स और ड्रोन सेक्टर में है पिछले कुछ समय से यह सेक्टर काफी तेजी से अच्छी ग्रोथ के साथ आगे बढ़ता दिख रहा है और यह कंपनी भी इस सेक्टर में अपनी इलेक्ट्रिक बाइक रिवॉल्ट को लेकर भी काफी चर्चाएं बताती रहती है।

RattanIndia Enterprises Limited के फंडामेंटल

इस कंपनी का मार्केट केपीटलाइजेशन 8729 करोड रुपए का है शेयर प्राइस 63 रुपए के आसपास है जहां इस स्टॉक ने करीब 94 रुपए का अपना हाई लगाया है कंपनी के क्वार्टर रिजल्ट में तो इंप्रूवमेंट आया है लेकिन फंडामेंटल काफी समस्याओं से जूझते हुए भी दिखाई दे रहे हैं सितंबर 2024 क्वार्टर के अनुसार 1801 करोड रुपए इस कंपनी की सेल्स है और नेट प्रॉफिट 242 करोड रुपए का नेगेटिव चल रहा है

मतलब कंपनी प्रॉफिट कमाने में आज सक्षम रही है और प्रॉफिट नहीं कमा पा रही है कंपनी की बैलेंस शीट मजबूत नहीं दिखाई दे रही है इसके लिए कंपनी को काफी काम करना है और अपने व्यापार को बढ़ाने में काफी ध्यान देना होगा उसके बाद ही यह कंपनी भविष्य की ग्रोथ के साथ आगे बढ़ती दिखाई दे सकती है।

RattanIndia Enterprises Limited शेयर होल्डिंग पेटर्न

DataDec 2023Mar 2024Jun 2024Sep 2024
Promoters +74.86%74.86%74.86%74.86%
FIIs +8.13%8.33%8.42%4.83%
DIIs +0.05%0.05%0.07%0.10%
Public +16.87%16.66%16.55%20.11%
Others +0.10%0.10%0.10%0.10%
No. of Shareholders2,89,8533,31,4223,60,4283,95,856
https://apanikhabr.in/nmdc-is-giving-bonus-shares-after-16-years/

Read More

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment