Wipro Share Price: 4 दिन में 15% की तेजी, 14 बार दे चुकी है बोनस शेयर, अब डिविडेंड का ऐलान

Wipro Share Price: आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो लिमिटेड के शेयर 23 जनवरी को 3 साल की ऊंचाई पर पहुंच गए और शेयर में 5% का अपर सर्किट देखने को मिला और 324.55 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया।

Wipro Share Price

आईटी कंपनी विप्रो के शेयर गुरुवार को 3 साल की ऊंचाई पर पहुंच गए थे। विप्रो के शेयर में 5% का जबरदस्त उछाल देखने को मिला और स्टॉक ने 324.60 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया। 2022 के बाद से Wipro के शेयर अपने हाईएस्ट लेवल पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयर 14 अक्टूबर 2021 को 369.90 रुपए के रिकॉर्ड हाई पर थे। विप्रो कंपनी ने शुरुआत से लेकर अब तक अपने निवेशकों को 14 बार बोनस शेयर का तोहफा दिया है और अब कंपनी निवेशकों को डिविडेंड देने जा रही है।

भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत आज गिरावट के साथ हुई और बाजार के सभी प्रमुख इंडेक्स लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इसी बीच विप्रो के शेयर में भी हल्की गिरावट देखी जा रही है और शेयर 317.55 रुपए कर रहा है।

Wipro Q3 Results

आईटी कंपनी विप्रो ने दिसंबर तिमाही के नतीजे हाल ही में जारी किए हैं जिसमें कंपनी ने अपने मार्जिन में बढ़त दर्ज की है। इस तिमाही में कंपनी का EBIT मार्जिन 3 वर्षों के हाई पर पहुंच गया। दिसंबर तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट तिमाही आधार पर 4.5% बढ़कर 3354 करोड़ रुपए हो गया, जबकि रेवेन्यू में 0.1% की मामूली बढ़त देखी गई, जो 22319 करोड़ रुपए हो गई।

हाल ही में जारी किए गए दिसंबर तिमाही में विप्रो का आईटी सर्विसेज का रेवेन्यू 2.6 अरब डाॅलर रहा, जो की काॅस्टेंट करेंसी में तिमाही आधार पर 0.1% अधिक है। कंपनी ने 3.5 अरब डॉलर का आर्डर इटेंक दर्ज किया, जो तिमाही आधार पर 1.3 प्रतिशत की गिरावट है, बड़े डील्स का TCV तिमाही आधार पर 35% घटकर 0.96 अरब डॉलर पर आ गया।

कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान

कंपनी ने तिमाही नतीजे के साथ ही निवेशकों को डिविडेंड देने का ऐलान किया है। कंपनी 6 रुपए प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देगी। इसके लिए रिकॉर्ड डेट 28 जनवरी 2025 की गई है और डिविडेंड का भुगतान 15 फरवरी 2025 या उससे पहले किए जाने की संभावना है।

Wipro Share Price Target

ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने विप्रो के शेयर के लिए 290 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। वहीं सिटी ने ₹280 के टारगेट प्राइस के साथ बेचने की सलाह दी है। हालांकि इसमें स्टॉक पर अपने नेगेटिव ‘कैटेलिस्ट वॉच’ हटा ली है। नामुरा ने विप्रो में खरीदारी करने की सलाह दी है और 340 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। यह तर्क देते हुए क्वार्टर 4 के कमजोर गाइडेंस के बावजूद डिस्क्रेशनरी डिमांड में सुधार हो रहा है। इस बीच मार्केट एक्सपर्ट मैक्वेरी द्वारा ₹330 का टारगेट प्राइस दिया गया है।

https://apanikhabr.in/ireda-share-price-big-update-today-2/

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment