Zomato Share में आ सकती है भारी गिरावट, 5% लूढ़का शेयर, ब्रोकरेज ने घटाया टारगेट प्राइस!

Zomato Share Price: जोमैटो के शेयर ने साल 2024 में तगड़ा रिटर्न दिया है, परंतु इस साल 2025 की शुरुआत में जोमैटो के स्टॉक में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है। जोमैटो के शेयर आज 5% की गिरावट के साथ 251.60 रुपए के इंट्राडे लो को पर कारोबार पहुंच गए थे।

जोमैटो में आ सकती है बड़ी गिरावट

जोमैटो के शेयर आज मंगलवार को फोकस में दिखाई दे रहे हैं। कंपनी के शेयर 5% तक गिरकर 251.60 रुपए के इंट्राडे लो पर पहुंच गए थे, इस भारी गिरावट के पीछे ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म द्वारा दी गई खराब रेटिंग है।

जोमैटो पर ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने अपनी रेटिंग को ‘बाय’ से घटाकर ‘होल्ड’ कर दिया है। इसी के साथ ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस को भी 335 रुपए से घटाकर 275 रुपए कर दिया है जो कि पिछले टारगेट प्राइस के मुकाबले लगभग 18% डाउन साइड टारगेट है, हालांकि मौजूदा शेयर प्राइस 254 रुपए के मुकाबले अभी भी 8% का अपसाइड है। ब्रोकरेज ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है कि वर्ष 2024 में तेजी के बाद 2025 में कंसोलिडेशन का अनुमान लगाया गया है।

मॉर्गन स्टेनली की राय

माॅर्गन स्टेनली ने जोमैटो पर अपनी ओवरवेट रेटिंग दोहराई और स्टॉक के लिए 335 का टारगेट प्राइस बनाए रखा। ब्रोकरेज ने कहा है कि भारत के इंटरनेट क्षेत्र में जोमैटो को अपनी टॉप पसंद के रूप में भी चुना गया है। माॅर्गन स्टेनली को उम्मीद है कि इंटेंस कंपटीशन के बावजूद जोमैटो का ध्यान केंद्रित करने और विकास की दृष्टि में सुधार से वित्त वर्ष 2015-2027 में 33% रेवेन्यू CAGR प्राप्त होगा।

जेफरीज की राय

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज का कहना है कि 2024 में जोमैटो के शेयर की कीमत दोगुनी होने के बाद 2025 में एक कंसोलिडेशन फेज की संभावना है। कंपनी का वैल्यूएशन मजबूत प्रदर्शन और बड़े अफसर के संदर्भ में ज्यादा महंगा नहीं है, लेकिन बढ़ते कंपटीशन से मुनाफे पर असर पड़ सकता है। जेफरीज का कहना है कि जोमैटो को मध्यम अवधि में बढ़ते कंपटीशन और बढ़ती डिस्काउंटिंग का सामना करना पड़ सकता है।

जेफरीज ने जोमैटो के लिए वित्त वर्ष 2026 के EBITDA अनुमान में 12% और वित्त वर्ष 2025 के अनुमान में 15% की कटौती की है, वित्त वर्ष 2026 के लिए प्रॉफिटेबिलिटी अनुमान में 17% और वित्त वर्ष 2027 के लिए 18% की कटौती की गई है। जेफरीज ने जोमैटो के प्रति शेयर आय अनुमान में वित्त वर्ष 2026 के लिए 20% और वित्त वर्ष 2027 के लिए 21 प्रतिशत की कटौती की है।

Zomato Share Price

जोमैटो का शेयर आज 4.59% की गिरावट के साथ 252.50 रुपए पर बंद हुआ है। जोमैटो का 52 वीक हाई 304.50 रुपए और 52 वीक लो 121.70 रुपए रहा है। जोमैटो का मार्केट कैप 2,55,397 करोड़ रुपए है।

https://apanikhabr.in/vodafone-idea-big-update/

read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Leave a Comment