Enviro Infra Share Price: शेयर बाजार में आज पूरे दिन सुस्ती छाई हुई थी। मार्केट लाल निशान में खुला और लाल निशान में ही बंद हुआ। इसी बीच एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का शेयर आज 15% से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है और बस 5 ही दिन में निवेशकों को 50% का जबरदस्त रिटर्न दिया है।
Enviro Infra Share News
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स कंपनी हाल ही में शेयर बाजार में आई है और तब से लेकर अब तक स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। आज यह स्टॉक निवेशकों को 15% का रिटर्न दे चुका है। कंपनी के शेयर में लगातार दूसरे ट्रेडिंग सेशन में तेजी जारी है। एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स के शेयर 12 दिसंबर, 2024 को 268.40 पर बंद हुए थे और आज यह स्टॉक 380.59 रुपए पर बंद हुआ है और आज स्टॉक ने नया 52 वीक हाई बनाया है।
29 नवंबर को लिस्ट हुआ था आईपीओ
एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 22 नवंबर, 2024 को खुला था और 26 नवंबर, 2024 को बंद हुआ था और इसका इश्यू प्राइस 148 रुपए पर था। एनवायरो इंफ्रा इंजीनियर्स का शेयर 29 नवंबर, 2024 को बीएसई में 218 रुपए पर लिस्ट हुआ था और लिस्टिंग के बाद अब तक यह स्टॉक निवेशकों को 71% का ताबड़तोड़ रिटर्न दे चुका है।
90 गुणा सब्सक्राइब हुआ था आईपीओ
Enviro Infra का आईपीओ 90 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 24.48 गुना सब्सक्राइब हुआ तो वहीं एम्पलाइज कैटेगरी में 37.77 गुना सब्सक्राइब हुआ था। नॉन इंस्टीट्यूशंस इन्वेस्टर्स कैटेगरी में 153.8 गुना भरा और वही क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स में 157.05 गुना भरा था।
कंपनी के आईपीओ का साइज 650.40 करोड़ रुपए है और कंपनी ने 3.87 करोड़ नए शेयर जारी किए हैं। ऑफर फॉर सेल के जरिए 52.68 लाख शेयर जारी किए हैं। कंपनी का शेयर इस समय काफी चर्चा में है और यह जानकारी मिली है कि कल 18 दिसंबर को कंपनी रिजल्ट जारी कर सकती है।
Enviro Infra Engineers Ltd के बारे में
एनवायरो इंफ्रा लिमिटेड कंपनी की शुरुआत वर्ष 2009 में हुई थी। यह कंपनी वाटर एंड वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स और वाटर सप्लाई प्रोजेक्ट्स के डिजाइन, कंस्ट्रक्शन, ऑपरेशन और मेंटेनेंस का काम करती है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी ने बजट पेश करते हुए यह कहा था कि केंद्र सरकार वाटर सप्लाई, सीवेज ट्रीटमेंट और सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट परियोजनाओं को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार और बहुपक्षीय विकास बैंकों के साथ साझेदारी में काम करेगी।
Holding | Sep 2024 |
Promoter | 70.02 % |
Retail or Others | 22.52% |
foreign institution | 2.68% |
Read more:
- ऑर्डर के दम पर दौड़ेगा ये Railway PSU Stock, रखें नजर, होगी ताबड़तोड़ कमाई!
- Vedanta Dividend News: वेदांता ने चौथी बार किया डिविडेंड का ऐलान, निवेशक होंगे मालामाल! जानें रिकॉर्ड डेट
- PC Jeweller Shares Update होगा कमाल पैसा होगा डबल जाने ?
- Suzlon Energy Stock होगा 2025 में 90₹ के पार जाने क्या हुआ ?
- NTPC Green Energy Share में 26 दिसंबर को दिखेगा बड़ा मुव, जानें स्टॉक में तेजी या मंदी?
- यह कंपनी 1 शेयर के बदले देगी 10 शेयर Free और 10 शेयर पर देगी 8 Bonus Share!
- SIP In Green Energy Mutual Funds : SIP के लिए Green Energy के इन Mutual Funds को पकड़ों हो रही है जमकर खरीदारी !
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।