Suzlon Energy पर आई बड़ी खबर! SEBI ने Insider Trading पर लगा दी रोक, ट्रेडिंग बंद!

by Ajay
Date
Suzlon Energy पर आई बड़ी खबर! SEBI ने Insider Trading पर लगा दी रोक, ट्रेडिंग बंद!
---Advertisement---

Suzlon Energy Share: सुजलॉन एनर्जी शेयर में एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, जिसमें यह जानकारी मिली है कि सेबी ने सुजलॉन के शेयर में इनसाइडर ट्रेडिंग पर रोक लगा दी है। सुजलॉन एनर्जी का शेयर शुक्रवार को 1.69% की गिरावट के साथ 63.24 पर बंद हुआ है।

सेबी ने सुजलॉन में ट्रेडिंग पर लगा दी रोक

भारतीय प्रतिभूमि एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने डोमेस्टिक ट्रेडिंग (अंदरुनी व्यापार) को रोकने के लिए अपने नियमों के तहत सुजलॉन एनर्जी पर व्यापार प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। इस घोषणा के अनुसार सुजलॉन एनर्जी ने अपने तिमाही नतीजे की तैयारी शुरू कर दी है, जिसके कारण सेबी ने कंपनी की ट्रेडिंग विंडो पर को बंद करने का आदेश दिया है।

सेबी ने जानकारी दी है कि 1 जनवरी, 2025 से लेकर तीसरी तिमाही के नतीजे की घोषणा होने के 48 घंटे बाद तक Suzlon Energy की ट्रेडिंग विंडो बंद रहेगी। इससे सेबी यह सुनिश्चित करना चाहती है कि सुजलॉन एनर्जी कंपनी के अंदर के एम्पलाइज वित्तीय प्रदर्शन को जानकर अतिरिक्त अनुचित लाभ न उठा सके।

क्या आम लोगों के लिए भी सुजलॉन में ट्रेडिंग बंद हो जाएगी?

जी नहीं, आम लोगों के लिए Suzlon Energy में ट्रेडिंग बंद नहीं होगी। अभी हाल ही में जानकारी मिली है कि सुजलॉन पर ED ने 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाकर मामला पूरी तरह से सुलझा दिया है। इसी बीच सेबी ने यह भी बताया है कि जो एम्पलाइज सुजलॉन एनर्जी के अंदर काम करते हैं। वह  ट्रेडिंग नहीं कर सकते यानी की इनसाइडर ट्रेडिंग पर रोक लगाई गई है।

इनसाइडर ट्रेडिंग क्या होता है?

इनसाइडर ट्रेडिंग का मतलब है किसी कंपनी के बारे में गैर सार्वजनिक जानकारी रखने वाले व्यक्ति द्वारा उसे कंपनी के शेयर या अन्य प्रतिभूतियों को खरीदना या बेचना, यानी की कंपनी के अंदर वाले एम्पलाइज अगर शेयर को खरीदना या बेचने का काम करते हैं तो उसे इनसाइडर ट्रेडिंग कहते हैं।

MetricValue
Book Value (TTM)₹ 2.85
Cash₹ 263.13 Cr.
Debt₹ 636.18 Cr.
Promoter Holding13.25%
EPS (TTM)₹ 0.22
Sales Growth7.51%
ROE (Return on Equity)3.74%
ROCE (Return on Capital Employed)7.98%
Profit Growth-95.68%

सुजलॉन एनर्जी पर लगा 20 Lakh रुपए का जुर्माना

ED (हैदराबाद) ने कंपनी पर वित्तीय वर्ष 2016-17 के तक की शिपमेंट के लिए एक्सपोर्ट पेमेंट में देरी को लेकर 20 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है, यह देरी उन एक्सपोर्ट पेमेंट को लेकर थी जो की सुजलॉन की पुरानी सहायक कंपनी सुजलॉन विंड इंटरनेशनल लिमिटेड के जरिए वित्तीय वर्ष 2016-17 तक की गई शिपमेंट के लिए थे। Suzlon Energy ने कहा है कि अब ED के साथ लंबे समय से चल रहा है यह मामला समाप्त हो गया है।

Stock Price CAGR
10 Years:16%
5 Years:98%
3 Years:88%
1 Year:62%

सुजलॉन शेयर परफॉर्मेंस

सुजलॉन एनर्जी का शेयर शुक्रवार को 1.69% की गिरावट के साथ 63.64 रुपए पर बंद हुआ है। सुजलॉन एनर्जी का 52 वीक हाई 86.04 और 52 वीक लो 35.49 रुपए रहा है।

सुजलॉन एनर्जी ने पिछले 1 साल में निवेश को 75 प्रतिशत का रिटर्न दिया है, वहीं अगर इसके लॉन्ग टर्म रिटर्न देखा जाए तो यह भी बहुत अच्छा रहा है, 5 साल में इसने 35% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, ऐसे में सुजलॉन एनर्जी ने पिछले 5 साल में निवेशकों के एक लाख रुपए के 36 लाख रुपए बना दिए हैं।

Compounded Sales Growth
10 Years:-11%
5 Years:5%
3 Years:25%
TTM:33%

Read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में