Larsen & Toubro: 90 घंटे काम की नसीहत देने वाली लार्सन ऐंड टुब्रो कंपनी को सरकार की तरफ से बड़ा झटका लगा है। जब से कंपनी के अध्यक्ष ने हफ्ते में 90 घंटे काम करने की सलाह दी है तब से इंजीनियर सेक्टर की दिग्गज कंपनी एलएनटी काफी चर्चा में है। शुक्रवार को एलएंडटी कंपनी का शेयर 1.29% की गिरावट के साथ बंद हुआ था।
Larsen & Toubro को लगा बड़ा झटका
डिफेंस मिनिस्टर ने इंजीनियरिंग सेक्टर की दिग्गज कंपनी लार्सन एंड टुब्रो को बड़ा झटका दिया है। सरकार ने 6 पनडुब्बियों खरीदने के लिए 17000 करोड रुपए का एक टेंडर पास किया था। इसके लिए लार्सन एंड टुब्रो ने भी बोली लगाई थी। लेकिन रक्षा मंत्रालय का कहना है कि कंपनी ने शर्तों का पालन नहीं किया है। भारतीय नौसेना प्रोजेक्ट 75 इंडिया के तहत ऐसी पनडुब्बिया खरीदना चाहते हैं जिनमें तीन सप्ताह तक पानी के नीचे रहने की क्षमता हो। एएनआई के मुताबिक रक्षा सूत्रों ने बताया है कि एलएनटी ने स्पेनिश कंपनी Navantia के साथ प्रस्ताव दिया था लेकिन यह नेवी की आवश्यकताओं के अनुरूप नहीं था। इस कारण इसे खारिज कर दिया गया है।
2032 तक आएगी पहली पनडुब्बी
यह जानकारी मिली है कि अगर अनुबंध पर हस्ताक्षर किए जाते हैं तो पहली पनडुब्बी 2032 तक डिलीवर होने की उम्मीद है जो हस्ताक्षर की तारीख से 7 साल बाद है। यह सौदा रक्षा मंत्रालय के अधिग्रहण परियोजना प्रोजेक्ट 75 के तहत हो रहा है। लार्सन एंड टुब्रो भारतीय नौसेना के लिए स्ट्रेटेजिक पनडुब्बी परियोजनाओं में शामिल रही है। इसकी मुख्य रूप से रक्षा बलों की परियोजनाओं को सपोर्ट करने के लिए दोनों समुद्र तटों पर सुविधाएं है।
90 घंटे का क्या है मामला?
एलएंडटी हाल ही में अपने अध्यक्ष और एमडी एसएन सुब्रमण्यम के एक बयान के कारण काफी चर्चा में थी। Reddit पर उनका एक वीडियो आया था जिसमें वह कर्मचारियों को हफ्ते में 90 घंटे काम करने के नसीहत दे रहे थे। उनका कहना था कि अगर उनका बस चलता तो वह रविवार को भी कर्मचारियों को ऑफिस बुलाकर उनसे काम करवाते। वीडियो में वह कर्मचारियों से कह रहे हैं, ‘घर पर बैठकर आपका क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक निहार सकते हैं? चलो, ऑफिस जाओ और काम करना शुरू करो.’ इस कारण वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुए थे।
Larsen & Toubro Share Price
लार्सन एंड टुब्रो का शेयर शुक्रवार को 1.29% की गिरावट के साथ 3458.20 पर बंद हुआ था। लार्सन एंड टूब्रो का 52 वीक हाई 3963.50 रुपए और 52 वीक लो 3175.05 रुपए रहा है। लार्सन ऐंड टुब्रो के स्टॉक ने पिछले 5 सालों में निवेशकों को 158% का रिटर्न दिया है। जबकि पिछले हफ्ते 4 प्रतिशत, पिछले 1 महीने में 6% है और पिछले 1 साल में 4% की गिरावट देखने को मिली है।
read more:
- DR Agarwal Healthcare IPO: 29 जनवरी को खुलेगा 3000 करोड़ रुपए का आईपीओ, GMP जानकर हो जाएंगे हैरान?
- 6 महीने के नीचले स्तर पर HPCL, Q3 में हुआ तगड़ा मुनाफा, अब रॉकेट बनने वाला है शेयर, पैसा डबल?
- Railway PSU Stock से मिला बड़ा ऑर्डर, गिरते बाजार में उछला शेयर, लगा 5% का अपर सर्किट! रखें नजर
- Cyient में मचा हाहाकार, 19% टूटा शेयर, निवेशक परेशान! क्या आगे भी जारी रहेगी गिरावट?
- Polycab Share Price: अनुमान से बेहतर आए तिमाही नतीजे, शेयर में तूफानी तेजी के संकेत!
- Stallion India Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।