Mamata Machinery Share Price Target 2025, 2026, 2027, 2028, 2029, 2030, 2040

by Ajay
Date
Mamata Machinery Share Price Target 2025 to 2040
---Advertisement---

Mamata Machinery Share Price Target: ममता मशीनरी आईपीओ की आज शेयर बाजार में धांसू एंट्री हुई है। इस आईपीओ ने निवेशकों को पहले ही दिन मालामाल कर दिया है। यह आईपीओ ढाई गुना प्रॉफिट के साथ बाजार में लिस्ट हुआ है। आईए जानते हैं कि आने वाले समय में यह और कितना रिटर्न दे सकता है।

Mamata Machinery IPO Listing

प्लास्टिक बैग और पाउच के लिए मशीन का निर्माण करने वाली ममता मशीनरी कंपनी के शेयरों की आज शेयर बाजार में धमाकेदार एंट्री हुई है। इस आईपीओ ने निवेशकों का पैसा ढाई गुना से भी अधिक कर दिया है। इस आईपीओ को ओवरऑल 194 गुना से अधिक बोली मिली थी। शेयर 243 रुपए के भाव पर जारी हुए थे और ₹600 पर लिस्ट हुए हैं।

लिस्ट होने के बाद शेयर ₹30 ओर बढ़ गया और अब 159.6 रुपए के अपर सर्किट के साथ कारोबार कर रहा है। ममता मशीनरी कंपनी में 98.18% प्रमोटर्स की हिस्सेदारी है।

Mamta Machinery IPO

ममता मशीनरी आईपीओ निवेशकों के लिए 19 दिसंबर को खुला था और 23 दिसंबर को बंद हुआ था। 24 दिसंबर को निवेशकों को शेयर अलॉट किए गए थे और आज 27 दिसंबर को आईपीओ की शेयर बाजार में धमाकेदार लिस्टिंग हुई है। यह आईपीओ ओवरऑल 194.5 गुना सब्सक्राइब हुआ था। इसमें क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशंस बायर्स के लिए आरक्षित हिस्सा 235.88 गुना, नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का हिस्सा 274.28 गुणा और रिटेल निवेशकों का हिस्सा 138.08 गुणा और एम्पलाइज का हिस्सा 153.27 गुना भरा था।

एंकर निवेशकों से जुटाए 53.6 करोड़ रुपए

ममता मशीनरी आईपीओ ने खुलने से एक दिन पहले एंकर निवेशकों से 53.6 करोड़ रुपए जुटाए है और कंपनी ने इस आईपीओ में निवेशकों से 179.39 करोड़ रुपए जुटाए है।

Mamata Machinery IPO GMP

इन्वेस्टर गेन की रिपोर्ट के अनुसार ममता मशीनरी आईपीओ की जीएमपी 107 रुपए पर थी, परंतु आईपीओ GMP से 47% ज्यादा प्रॉफिट पर लिस्ट हुआ है।

Mamata Machinery Share Price Target 2025 to 2040

YearsTarget price ( rupees) 
2025663-800
2026805-990
20271000-1180
20281200-1450
20291450-1639
20301645-1920
20405,000

क्या करती है कंपनी?

ममता मिशनरी लिमिटेड कंपनी की स्थापना अप्रैल 1979 में हुई थी। यह कंपनी प्लास्टिक बैग, पाउच, पैकेजिंग और एक्सटूजन उपकरण बनाने के लिए मशीनों का निर्माण और निर्यात करती है। कंपनी पैकेजिंग उद्योग के लिए विनिर्माण समाधान प्रदान करती है। इसी के साथ एफएमसीजी खाद्य और पेय उद्योगों को सेवाएं प्रदान करती है।

read more

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में