Railway PSU Stock: थोड़े ही दिनों बाद बजट पेश किए जाएंगे अगर बजट से पहले आप शेयर बाजार में कमाई करना की सोच रहे हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं। गिरते बाजार में मार्केट एक्सपोर्ट संदीप जैन ने खरीददारी के लिए एक दमदार शेयर चुना है। इस शेयर में निवेशक शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिए पैसा लगा सकते हैं।
Railway PSU Stock
भारतीय शेयर बाजार में पिछले कई दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार कई दिनों से लाल निशान में ही बंद होते नजर आए हैं। बाजार में इस बड़ी गिरावट का एक बड़ा कारण अगले महीने पेश होने वाला बजट भी है। निवेशक इस बात को लेकर चिंता में है कि बजट में सरकार के ऐलान उनके शेयरों को नुकसान नहीं पहुंचा दे, इसलिए कई सारे निवेशक अपना पैसा बचाकर बजट तक रखना चाह रहे हैं। ऐसे में अगर आप बजट को कमाई का मौका बनाने की सोच रहे हैं तो एक्सपर्ट या ब्रोकरेज की राय में पैसा लगा सकते हैं। मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए एक दमदार शेयर चुना है। इस शेयर में निवेशक शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म के लिहाज से निवेश कर अच्छी कमाई कर सकते हैं।
मार्केट एक्सपर्ट ने Railway PSU Stock Railtel को चुना
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने खरीदारी के लिए रेलटेल कॉरपोरेशन आफ इंडिया के स्टॉक को चुना है। एक्सपर्ट का कहना है कि निवेशक बजट से पहले इस स्टॉक में निवेश कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा निकाल सकते हैं और एक्सपर्ट ने इसके लिए टारगेट भी बताया है। एक्सपर्ट का कहना है कि वह railtel को चौथी बार खरीदने के लिए चुन रहे हैं और हर बार इस स्टॉक ने बताए गए टारगेट प्राइस को पार किया है।
Railtel Share Price Target
मार्केट एक्सपर्ट संदीप जैन ने रेलवे पीएसयू स्टॉक रेलटेल में खरीदारी करने की सलाह दी है और 490 रुपए का टारगेट प्राइस बताया है। मार्केट एक्सपर्ट का कहना है कि बजट के कारण इस रेलवे स्टॉक में तेजी देखने को मिल सकती है।। रेलटेल का 52 वीक हाई ₹617.80 और 52 वीक लो 301.40 रुपए रहा है।
5000 करोड़ से अधिक का है ऑर्डर बुक
एक्सपर्ट ने बताया है कि रेलटेल कंपनी के पास 5000 करोड़ रुपए से अधिक का ऑर्डर बुक है। यह कंपनी रेलवे के लिए कवच उपलब्ध कराने का काम करती है। एक्सपर्ट ने कहा है कि सरकार कवच को लेकर बजट में कुछ ऐलान कर सकती है। इतना ही नहीं यह कंपनी डेटा सेंटर भी उपलब्ध कराती है। यह मिनी रत्न केटेगरी का स्टॉक है जो इसे स्ट्रांग पीएसयू केटेगरी में डाल रहा है।
- 1000 रुपए के पार जाएगा Tata Group का यह स्टॉक, एक्सपर्ट ने दी बाय रेटिंग, नाम…
- Suzlon, IREDA सहित ये 5 स्टॉक बनने वाले हैं रॉकेट, 33% का मिलेगा ताबड़तोड़ रिटर्न, आज ही करें Buy
- Laxmi Dental IPO ने खुलने से पहले जुटाए 314 करोड़ रुपए, जानें आप कब लगा सकते हैं बोली
- Sat Kartar Shopping Share Price Target 2025,2026,2027,2028,2029,2030,2040
- Adani Wilmar Share Price: अदानी ग्रुप पर आया बड़ा अपडेट, 7% लूढ़का शेयर, Buy Sell Or Hold?
- इस PSU Stock में आई 5 सालों की सबसे बड़ी गिरावट, एक हफ्ते में लुढ़का 16%, क्या आगे भी जारी रहेगी गिरावट?
डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।