इस Solar कंपनी को मिला 1200 करोड़ रुपए का ऑर्डर, स्टॉक में तुफानी तेजी के संकेत!

by Ajay
Date
Solar
---Advertisement---

Sterling and Wilson Share: स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने जानकारी दी है कि उसे गुजरात से 500 मेगावाट Solar पावर प्रोजेक्ट के लिए 1200 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है। ऑर्डर मिलने के बाद स्टॉक में शानदार तेजी देखने को मिल सकती है। निवेशकों को स्टॉक पर नजर बनाए रखने की सलाह होगी।

Sterling and Wilson Order Details

सोलर कंपनी स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड बीएसई 500 में शामिल है। इस कंपनी ने हाल ही में शेयर बाजार को जानकारी दी है कि उसे गुजरात में 500 मेगा वॉट   सौर पीवी प्रोजेक्ट के लिए 1200 करोड़ रुपए का एक बड़ा ऑर्डर मिला है। दिसंबर 2024 में कंपनी का यह दूसरा बड़ा ऑर्डर है। कंपनी को इससे पहले राजस्थान में 396 मेगावाट डीसी क्षमता वाली सोलर प्रोजेक्ट के लिए 504 करोड़ रुपए का आर्डर मिला था।

कंपनी इस प्रोजेक्ट के लिए बैलेंस ऑफ सिस्टम (BOS) के डिजाइन, इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण करेगी। यह प्रोजेक्ट EPC आधार पर है और इसमें 3 साल के लिए देखरेख और रखरखाव (O&M) अनुबंध भी शामिल है।

कंपनी के पास 20.7 GWp का कुल पोर्टफोलियो है। SWREL कंपनी थर्ड पार्टी के द्वारा बनाई गई प्रोजेक्ट सहित 7.8 GWp सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट के O&M पोर्टफोलियो का मैनेजमेंट भी करती है।

28 देशों में फैली है कंपनी

स्टर्लिंग एंड विल्सन लिमिटेड कंपनी को राजस्थान से मिले ऑर्डर की बात की जाए तो शेयर बाजार को कंपनी ने जानकारी दी है कि उसे 396 मेगावाट डीसी और पीवी प्रोजेक्ट के लिए सप्लाई, स्थापना और कमिश्निंग की जिम्मेदारी होगी। आपको बता दें कि स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड वर्तमान में 28 देशों में फैली हुई है और भारत, दक्षिण पूर्व एशिया, मध्य पूर्व, अफ्रीका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में इसका संचालन है।

स्टर्लिंग एंड विल्सन शेयर परफॉर्मेंस

स्टर्लिंग एंड विल्सन लिमिटेड का शेयर आज 4% की शानदार भारत के साथ 460 रुपए पर कारोबार कर रहा है। शुक्रवार को कंपनी का स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुआ था परंतु आज इसमें जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। इस सोलर कंपनी का 52 वीक हाई 828 रुपए और 52 वीक लो 408.35 रुपए रहा है।

स्टर्लिंग एंड विल्सन रिन्यूएबल एनर्जी का मार्केट कैप 10,357 करोड़ रुपए है और कंपनी के शेयरों की फेस वैल्यू ₹1 प्रति शेयर है। शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान स्टर्लिंग एंड विल्सन लिमिटेड का शेयर BSE पर 5.13% और 24 अंक टूटकर 443.55 रुपए पर बंद हुआ है. NSE पर 4.95 % की गिरावट के साथ 23.10 अंक के साथ 444 रुपए पर बंद हुआ है.

इस साल कंपनी का शेयर 0.34% गिर चुका है. कंपनी का 52 वीक हाई 828 रुपए और 52 वीक लो 408.35 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर में 40.29 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. पिछले एक साल में 0.87% रिटर्न दिया है. कंपनी की मार्केट कैप 10.35 हजार करोड़ रुपए है.

Read more:

डिस्क्लेमर : बता दे यह जानकारी हमारे प्लेटफार्म पर देने का उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचना है इसे किसी भी निवेश के रूप में कोई भी सलाह ना समझे अपने निवेश के निर्णय अपने वित्तीय सलाहकार की सलाह अथवा परामर्श लेकर ही करें नहीं तो नुकसान का सामना होगा तो हमारे प्लेटफार्म की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।

Latest Stories

Leave a Comment

9 Strong Penny Stocks for 2025 to 2027 टप्पू और सोनू की शादी पर भिडे हुआ पागल बोल दी बड़ी बात New Poco M7 Pro 5G मिल रहा है सस्ते में उठा लो मौके का फायदा Cyclone Fengal : आया Red alert तमिल नाडु और पुडुचेरी में खतरा Mahindra BE 6E देगी सीधा Tesla को टक्कर 18 लाख में